*अपने दृढ़ निश्चय से श्रीवास्तव जी ने अंग्रेजों को नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दिया था : विजय साहू* *श्रीवास्तव जी दृढ़ता और संकल्प के प्रतीक थे : डीपेन्द्र साहू* *देश सेवा व समर्पण भाव के प्रतिबिंब थे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव : कोमल सार्वा* - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Thursday, 27 February 2025

*अपने दृढ़ निश्चय से श्रीवास्तव जी ने अंग्रेजों को नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दिया था : विजय साहू* *श्रीवास्तव जी दृढ़ता और संकल्प के प्रतीक थे : डीपेन्द्र साहू* *देश सेवा व समर्पण भाव के प्रतिबिंब थे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव : कोमल सार्वा*

 *अपने दृढ़ निश्चय से श्रीवास्तव जी ने अंग्रेजों को नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दिया था : विजय साहू*

*श्रीवास्तव जी दृढ़ता और संकल्प के प्रतीक थे : डीपेन्द्र साहू*

*देश सेवा व समर्पण भाव के प्रतिबिंब थे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव : कोमल सार्वा*

कंडेल (धमतरी) के नहर सत्याग्रह के प्रणेता स्व. बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी के जन्म जयंती पर धमतरी कोष्टापारा में भाजपाइयों एवं वार्डवासियों के द्वारा माल्यार्पण कर किया श्रद्धासुमन अर्पित




धमतरी- छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कंडेल (धमतरी) के नहर सत्याग्रह के प्रणेता स्व. बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी के जन्म जयंती पर धमतरी कोष्टापारा में भाजपाइयों एवं वार्डवासियों के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया गया। धमतरी शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने माल्यार्पण उपरांत बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के शहादत को नमन करते हुए कहा कि अपने दृढ़ निश्चय से श्रीवास्तव जी ने अंग्रेजों को नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दिया था, नहर सत्याग्रह की घटना इतिहास में वर्णित है जिसमें स्व. बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आगे बढ़कर लोगों को प्रोत्साहित किए एवं अनेक आंदोलन में अपनी सहभागिता दिए । भाजपा वरिष्ठ डीपेंद्र साहू ने कहा कि स्व. श्रीवास्तव जी दृढ़ता और संकल्प के प्रतीक थे, भारत को स्वतंत्र करने में अग्रणी योगदान रहा है, देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए आंदोलन में भाग लेकर अनेक सेनानियों को देश को स्वतंत्र कराने के लिए प्रोत्साहित किए। ब्राह्मणपारा वार्ड पार्षद कोमल सार्वा ने बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश सेवा समर्पण भाव के प्रतिबिंब थे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी जिन्होंने कण्डेल नहर सत्याग्रह, रुद्री नवागांव जंगल सत्याग्रह व असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश में नेतृत्व किए। इस अवसर पर माल्यार्पण करने पार्षद संतोष सोनकर, यादवेंद्र दिवान,पूर्व पार्षद शिवनारायण छाँटा,पूर्व पार्षद अचला सोनी, अवधेश पांडे, वीरेंद्र सोनी, दीपक गुप्ता, राजा श्रीवास्तव, सुभाष रजक, कृष्णा हिरवानी, छबिन्द्र सोनी, मोटू कुम्भकार, खिलेश कुम्भकार, राजू भारत, प्रशांत दुबे, नारायण कुम्भकार, अमित साहू, आर्यन सोनी, अनुज तिवारी, हेमंत कुम्भकार, पूरब सार्वा, दुलवरिन कुम्भकार, डोल प्रतिमा सोनी, ईश्वरी पटवा, ममता कुम्भकार, भगवती कुम्भकार, झूल बाई सोनी, कुंती कुम्भकार, कुसुम देवांगन, राधा कुम्भकार, राधिका कुम्भकार, सरस्वती देवांगन, मान बाई देवांगन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post Top Ad