"राष्ट्रीय फाइलेरिया हाथी पाव एवं कृमि मुक्ति का दवाई खिलाया गया" "शिक्षकों ने पहले दवाई खाकर बच्चों को किया प्रेरित" - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Thursday, 27 February 2025

"राष्ट्रीय फाइलेरिया हाथी पाव एवं कृमि मुक्ति का दवाई खिलाया गया" "शिक्षकों ने पहले दवाई खाकर बच्चों को किया प्रेरित"

 "राष्ट्रीय फाइलेरिया हाथी पाव एवं कृमि  मुक्ति का दवाई खिलाया गया"

 "शिक्षकों ने पहले दवाई खाकर बच्चों को किया प्रेरित"




राजिम।   भारत शासन स्वास्थ्य विभाग एवं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी फिंगेश्वर डॉ वीरेंद्र हिरौंदीया खंड प्रशिक्षक योगेश पराना बीपीएम सौरव वरमानी

के कुशल मार्गदर्शन में सामुहिक दवाई सेवन फाइलेरिया हाथी पाव एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 27 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया है ।प्रथम चरण में स्कूल आंगनबाड़ी, कालेज में 27 फरवरी से 3मार्च तक बुध वार स्वयं सेवक मितानीन द्वारा दवा खिलाया जाएगा।इसी कड़ी में 27 फरवरी को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी सकुंल केंद्र लोहरसी में निवर्तमान सरपंच मोहनलाल साहू एवं शिक्षकों के उपस्थिति में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संतोष कुमार वर्मा एवं मितानीन सविता ध्रुव,टोमेश्वरी साहू,सुनीता ध्रुव,ताराबाई साहू द्वारा 87 बच्चों को एवरमेटिन, डीईसी,एल्बेंडाजोल की दवाई  खिलाया गया। इससे पूर्व सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के सामने दवाई सेवन कर प्रेरित किया गया।संस्था के प्रधान पाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को  प्रेरित करते कहा कि आप लोग बेझिझक होकर गोली खाये किसी प्रकार की डरने  घबराने की आवश्यकता नही है।आप सबको हाथी पाव फाइलेरिया न् पाए इसलिए यह गोली खिलाया जा रहा है।फाइलेरिया होने के बाद इसका कोई इलाज सम्भव नही है।हाथी पाव रोग संक्रमित मच्छर के काटने से होता है जिसका असर तुरन्त पता नही चलता है ।इसकी जानकारी पांच दस वर्ष  के बाद पता चलता है।आपके घरों में माता पिता दादा दादी छोटे भाई बहन और परिवार के लोगो को जागरूक करो किजब स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके घर मे आते हैं तो पुरे परिवार का सदस्य दवाई का सेवन करे ताकि हम सब इस गम्भीर बीमारी के संक्रमण से बच सके।

Post Top Ad