*हिन्द सेना ने 63000 यूनिट रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड बनाया है : दक्ष वैद्य ने राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलने दिलाई शपथ*
राष्ट्रहित में समर्पित हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के छात्र ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य एवं विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष स्वराज मुदलियार के नेतृत्व में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देकर क्षेत्रवासियों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रैलियां नुक्कड़ सभाएं एवं अन्य देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित छात्र ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने उपस्थित हिन्द सैनिको को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान घोषित आंतकवादीयों द्वारा हमारे राष्ट्र के रक्षक सीआरपीएफ जवानों को बस पर कायरतापूर्ण हमला किया था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा के पास हुए इस बर्बर आंतकवादी हमले में 40 से भी अधिक वीर शहीद हो गए थे। इस वीभत्स एवं घृणित हमले ने अनेक माताओं की गोद सूनी कर दी,बहनों का सिंदूर मिटा दिया,कई बच्चों को अनाथ बना दिया तथा कहीं घरों के चिराग बुझा दिए। वेलेंटाइन डे जैसी विदेशी संस्कृति से परे रहकर देश और देश के वीर जवानों तथा उनके परिवारों के प्रति प्रेम का इजहार दिल से करना चाहिए,क्षेत्रवासियों को प्रेरित करने विभिन्न क्षेत्रों में रैलियां,नुक्कड़ सभाएं व अन्य देश देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। दक्ष वैद्य ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्द सेना रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड बना चुका है,उन्होंने बताया कि देश की आजादी की 63 वीं सालगिरह के मौके पर हिन्द सेना ने देश के सैकड़ों शहरों में कैंप लगाकर एक दिन में 63 हजार यूनिट ब्लड डोनेट कर वैश्विक कीर्तिमान बनाया था । हिन्द सेना द्वारा युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर आगामी वर्षों में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय पाठक, आशीर्वाद श्रीवास्तव,निखिल जांगड़े, उपाध्यक्ष,विशेष शर्मा,मुकेश जांगड़े,संगठन महामंत्री रामेश्वर देवांगन,निखिल श्रीवास ,महासचिव ऋषभ पांडे, आशिर्वाद श्रीवास्तव,सचिव आदित्य देशलहरे, स्वतंत्र पटेल,संगठन मंत्री गुरप्रीत सिंग,सुनिल सिंह,मिलिंद धनी,बाबू जफर,सुरेश पाटले,वैभव त्रिवेदी, श्रीनु राव,महेंद्र तांडी,करन सोनवानी,मनोज तिवारी,विनोद भारती,पदुम घृतलहरे,दिपक कशयप,भूपेंद्र मानिकपुरी,रजनी भारती,भानुप्रताप घृतलहरे, अमित साहू,दिवाकर सेन, राजेश चौहान,आशीष निर्मलकर, राहुल वर्मा,नेमीचंद साहू,रवि सेन,कुशल साहू,पप्पू साहू नितिन पटेल,अभय टंडन,रमेश विश्वकर्मा,रवि साहू,गोपाल यादव,नितिन वर्मा,संतोष साहू, राहुल देव,प्रमोद मंडावी,दीपक बघेल,टिंकू ठाकुर,वीरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र गजभिए,सोमेश महेश्वरी, देव पांडे,अविनाश वर्मा,परमानंद महेश्वरी,आशीष विश्वकर्मा,अनिल मंडारिया, दीपेश देशमुख,राजेश माने, चंद्रशेखर प्रसाद सहित हिन्द सैनिक एवं क्षेत्रवासी उपास्थि थे |