ब्लू प्रिन्ट के आधार पर तैयारी हेतु कार्यशाला
मगरलोड. विकासखण्ड मगरलोड के समस्त हाई एवं हयार सेकेण्डरी स्कूलो के समस्त विषयवार व्याख्याताओ का कार्यशाला दिनांक 05 दिसंबर को बीआरसीसी भवन मगरलोड, हायर सेकेण्डरी स्कूल कन्या मगरलोड एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल बालक मगरलोड मे रखा गया उक्त प्रशिक्षण में धमतरी जिले से जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले में माइकोप्लान बनाना, ब्लू प्रिन्ट के आधार पर तैयारी एवं एनालिसिस करने, लक्ष्य को शत प्रतिशत मिशन अव्वल के तहत होशियार बच्चो का चिन्हाकन एवं दसवी बारहवी कक्षा की बेहतर परीक्षा परिणाम लाने की कैसे कैसे रणनीति बनाये जिससे बच्चो का परीक्षा परिणाम बेहतर आयें एवं प्री वोर्ड में अच्छे परिणाम लाने वाले चुनिन्दा छात्रो को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करने की बात कही। व्याख्याताओ ने भी अपने अपने शालाओ में जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर अच्छा परिणाम देने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में विकासखण्ड स्रोत समन्वयक टामेश्वर सिह ठाकुर एवं ब्लाक के व्याख्याता उपस्थित रहे।