गिरौद में शिव महापुराण अमृत कथा 12 दिसंबर से शुरू प्रवचन कर्ता कालेश्वर प्रसाद तिवारी जेंजरा वाले जी होंगे - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Thursday, 5 December 2024

गिरौद में शिव महापुराण अमृत कथा 12 दिसंबर से शुरू प्रवचन कर्ता कालेश्वर प्रसाद तिवारी जेंजरा वाले जी होंगे

 गिरौद में शिव महापुराण अमृत कथा 12 दिसंबर से शुरू 

प्रवचन कर्ता कालेश्वर प्रसाद तिवारी जेंजरा वाले जी होंगे




मगरलोड। महानदी किनारे बसा ग्राम गिरौद में खोरबाहरिन साहू व नारायण राम साहू ,रामकली साहू की सह परिवार द्वारा 12 से 19 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा अमृत कथा महोत्सव का आयोजन किया गया है। 12 दिसंबर प्रथम दिवस वेदी पूजा, कलश यात्रा, कलश स्थापना, शिव महापुराण महात्म कथा, द्वितीय दिवस 13 दिसंबर को कथा प्रसंग, प्रागटय कथा, तृतीय दिवस 14 दिसंबर को संध्या देवी तपस्या, नारद मोक्ष कथा, सती कथा, चतुर्थ दिवस 15 दिसंबर को शिव पार्वती विवाह उत्सव, पंचम दिवस 16 दिसंबर को श्याम कार्तिक जन्म, तारक असुर वध, छठवां दिवस 17 दिसंबर श्री गणेश जन्म कथा, सातवां दिवस 18 दिसंबर तुलसी वृंदा जलंदर वध, बेल पत्ता, वर्षा,शोभा यात्रा, भोज भंडारा, महा प्रसाद वितरण पश्चात समापन किया जाएगा। कथा स्थल दुर्गा मंच, बाजार चौक पर प्रवचन समय दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक होगी। कथा वाचक पंडित कालेश्वर प्रसाद तिवारी महाराज के सानिध्य में शिव महापुराण कथा, भगवान श्री विश्वनाथ,माता पार्वती सहित उनके परिवार चरित्र एवं लीला की अमृत वर्षा किया जाएगा।

Post Top Ad