मगरलोड ग्रामीणों ने किया तहसील कार्यालय का घेराव
जिला कलेक्टर धमतरी ग्रामीण समिति के खिलाफ ग्रामीणों ने बोला हल्ला,कलेक्टर को दिया ज्ञापन कार्रवाई की मांग
मगरलोड. ग्राम पंचायत छिपली के आश्रित ग्राम लुगे के ग्रामीण द्वारा 05 दिसम्बर दिन गुरुवार को तहसीलदार मुर्दाबाद की नारा लगाते हुये नगर भ्रमण कर तहसील कार्यालय का घेराव किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम लुगे के महादेव मंदिर समिति के जगह पर हुये अतिक्रमण को हटाने एवं तहसीलदार मगरलोड द्वारा लिखित आदेश किया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में ग्राम में सूचना आहुत हुआ। लेकिन पंचायत एवं ग्रामीण पदाधिकारियों को नजर अंदाज करते हुए ग्राम के एक व्यक्ति को अहमियत देते हुए राजनीतिक दबाव में तहसीलदार अपने की आदेश को निरस्त करते हुए ग्रामीण व पंचायत का शाति भंग करते हुए अतिक्रमण हटाने एवं महादेव समिति को चार्ज दिलाने में असमर्थता दिखाते हुए अपने ही आदेश का अवहलेना एवं विधि का पालन न करते हुए ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है। विदित हो कि अनुविभागीय अधिकारी कुरूद द्वारा मगरलोड तहसीलदार को आदेश पारित कर यह सूचना दी गई थी। अतिक्रमण जमीन व महादेव मंदिर समिति को चार्ज देने व अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश की गई थी। जिसमें स्पष्ट लिखा गया था कि विपक्षी समय में यदि उपस्थित नहीं होता है तो एकपक्षिय कारवाई करते हुए महादेव मंदिर समिति को चार्ज दिया जाये। मगर मगरलोड तहसीलदार समिति को चार्ज दिलाने व अतिक्रमण हटाने ग्राम लुगे पहुंचे। वहा न तो अतिक्रमण हटाया और न ही महादेव मंदिर को चार्ज दिला पाया। जिससे आकोश होकर लुगे के सैकडो ग्रामीण महिला पुरूष मगरलोड तहसील कार्यालय घेराव किया गया। अधिकारियों के समझाईस के बाद प्रतिनिधि मण्डल ले जाकर एसडीएम से मिलने की सहमति बनी। इस अवसर पर ग्रामीण कृष्ण कुमार, लोचन कुमार, भुनेश्वर थानु राम्, जगदीश, अलेन साहू, श्यामलाल निषाद, जैतलाल सहित सैकड़ो के सख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने एसडीओपी रागनी मिश्रा, मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत, करेली चौकी प्रभारी सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे।
कांग्रेस प्रेरित ग्रामीण समिति के खिलाफ ग्रामीणों ने बोला हल्ला,कलेक्टर को दिया ज्ञापन कार्रवाई की मांग
ग्राम लुगे तहशील मगरलोड जिला धमतरी में ग्रामीण समिति के आड़ में कुछ कांग्रेसी लोग व्यक्तिगत लड़ाई में ग्रामीण के नाम पर लेटर देकर शिकायत पत्र दे रहे है और तहसील कार्यलय का घेराव करने चल दिये है जिसमे ग्रामीण का कोई लेना देना नही है ग्रामीण अध्यक्ष तारेंद्र निर्मलकर ये सब राजनीति महौल देखकर इस्तीफा पेश किया है और वर्तमान वो शून्य है उनके बाद भी ग्रामीण सचिव सन्तोष साहू व ग्राम के कांग्रेसी सरपंच और उनके साथी गण व्यक्तिगत लड़ाई को ग्रामीण लड़ाई रूप देने का प्रयास करते हुए गांव का माहौल खराब कर रहे है दो लोगो की आपसी लड़ाई में भी ये लोग कांग्रेस भाजपा करते रहते है,जिनसे ग्राम वासी में आक्रोश है उनके खिलाफ कार्रवाई व उनके किसी भी आवेदन में जांच न करने व लेटर पेड मनमानी करने पर कार्रवाई हेतु कलेक्टर धमतरी व पुलिस अधीक्षक धमतरी के नाम ज्ञापन सौपे है जिसमे प्रमुख रूप से दुर्गा शंकर साहू,मनोहर साहू,डाहरु राम,नन्दकुमार, निरजंन साहू,बाल किशुन,निर्भय महेश साहू,झरियार साहू,नारायण साहू तेजराम साहू,रिपुराम साहू,पवन साहू,चोखेराम,यवन सेन,नेमसिंग यादव,नितेश्वरी, सेवती, वीणा, दीपिका,मदन, डिगेश, लता बाई, त्रिवेणी,कामिन, भीमेश्वरी,चेमिन, सोनम,शांति बाई, मनोज, दशोदा बाई,कुलेश्वरी,कमलेश्वरी, भीमेश्वरी, वेणुगोपाल सहित ग्राम सैकड़ो लोगो ने आवेदन सौपे हैं!