मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर यू . एल. कौशिक के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में "निक्षय- निरामय छत्तीसगढ़" 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान 2024-25 का शुभारंभ किया गया । उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वयोवृद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे किया जाएगा ।मितानिन एवं सर्वे दल के सदस्यों के द्वारा टीबी, कुष्ठ एवं वयोवृद्ध देखभाल हेतु गतिविधियां अभियान के दौरान की जावेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नीतू खिलावन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड एवं खंड चिकित्सा अधिकारी मगरलोड डॉक्टर शारदा ठाकुर तथा स्वास्थ्य स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया 100 दिवसीय सघन अभियान प्रथम चरण में 7 से 22 दिसंबर प्रचार प्रसर्जन भागीदारी गतिविधियां घर-घर सर्वे कर उच्च जोखिम, टीबी, कुष्ठ शंकास्पद की सूची बनाना, सैंपल संग्रहण करना, द्वितीय चरण में 23 दिसंबर से 28 फरवरी तक माप अप गतिविधियों एवं फॉलोअप एक्स- रे हेतु मोबिलाइजेशन, टीबी सैंपल संग्रहण एवं जांच स्वास्थ्य शिविर, कुष्ठ रोगी की पुष्टि स्क्रीनिंग प्रचार प्रसार जनभागीदारी गतिविधियां, तृतीय चरण 1 मार्च से 15 मार्च तक फॉलोअप, चतुर्थ चरण 16 मार्च से 23 मार्च तक अंतिम रिपोर्टिंग संकलित की जावेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त विभाग, स्वास्थ्य टीम तथा जन समूहों को अपील की गई।