"प्राथमिक शाला भेंडरी के बच्चों का हुआ नेत्र परीक्षण" - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Thursday, 19 December 2024

"प्राथमिक शाला भेंडरी के बच्चों का हुआ नेत्र परीक्षण"

 "प्राथमिक शाला भेंडरी के बच्चों का हुआ नेत्र परीक्षण"

 


राजिम छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के तहत आज 19 दिसम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौंदकेरा में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी वाणी आराधना साहू द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र में  दर्ज 103 में आज उपस्थित 95 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। पांच बच्चे का आँख कमजोर दिखाई दिया जिसे पुनः मशीन से परीक्षण हेतु शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद कोपरा के लिए रिफर किया।बाकी सभी बच्चों के आँख स्वस्थ मिले।नेत्र परीक्षण बाद सभी बच्चों को अपने नेत्र को कैसे स्वास्थ्य रखे उनके सम्बंध में जानकारी दिया गया एवं नेत्र दान करने के लिए  शिक्षकों एवं बच्चों को अपने पालकों को प्रेरित करने आह्वान किया।नेत्र परीक्षण को सफल बनाने प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी, शिक्षक गण लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद ,प्रदीप कुमार साहू का योगदान रहा।

Post Top Ad