ग्राम रोहिना में डॉ आनंद मतवाले गुरुजी ने सतनाम के प्रतीक जय स्तम्भ में सफेद ध्वज का पालो चढ़ाया" - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 18 December 2024

ग्राम रोहिना में डॉ आनंद मतवाले गुरुजी ने सतनाम के प्रतीक जय स्तम्भ में सफेद ध्वज का पालो चढ़ाया"

 "ग्राम रोहिना में डॉ आनंद मतवाले गुरुजी ने सतनाम के प्रतीक जय  स्तम्भ में सफेद ध्वज का पालो चढ़ाया"




 राजिम   संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी के 268वीं जयंती के अवसर पर ग्राम रोहिना में जय स्तम्भ में पूजा अर्चना कर सतनाम के प्रतीक जय स्तम्भ में सफेद ध्वज का पालो चढ़ाया।पूजा अर्चना के पूर्व  बालिकाओं द्वारा ग्राम के गलियों में सफेद ध्वज एवं कलश के साथ  शोभायात्रा डीजे एवं पंथी नर्तक दल के साथ निकाला गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आनंद मतवाले गुरुजी,अध्यक्षता अठगंवा अध्यक्ष आशाराम टोंडे, अति विशिष्ट अतिथि सरपंच होमन लाल साहू ,विशेष अतिथि के रुप मे सेवा निवृत्त प्रधानपाठक चोवाराम बंजारे,राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी,समाज सेवक सहदेव बंजारे उपस्थित थे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ मतवाले ने उपस्थित समाज जनों से आह्वान किया कि संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के द्वारा बताए गए सात सिद्धांतों को अपने जीवन मे धारण करे तो निश्चित ही हमारे मानव जीवन के अविस्मरणीय होगा।बाबा ने मनखे मनखे के समान के सन्देश दिया।संत कोई समाज विशेष का नही होता। बाबा जी ने तो मानव समाज के कल्याण के लिए कार्य किया जो बहुत ही अतुलनीय है। आप सब बाबा जी के द्वारा बताए हुए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चले और बाबा जी 268 वी जयंती की आप सभी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।कार्यक्रम को सरपंच होमन लाल साहू,सेवानिवृत्त शिक्षक चोवाराम  बंजारे,भागचंद चतुर्वेदी, सहदेव बंजारे आशा राम टोंडे ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को को सत के रास्ता में चलने आह्वान किया।कार्यक्रम मे ग्राम जौदा से पधारे बालिका पंथी पार्टी द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दिया गया।कार्य मे अध्यक्ष आशाराम टोंडे,विनोद टण्डन,शिक्षक गण नरेंद्र टण्डन, झामसिंग सोनवानी, रूखमण बंजारे अमरचंद चतुर्वेदी, जितेंद्र घृतलहरे,सन्तोष ढीढी, ओमप्रकाश घृतलहरे, दयाराम मांडे,नथेलु राम,गणेश टोंडे,रोहित मांडे,सुकलाल मांडे,तेजराम घृतलहरे, दिनेश बांधे, सन्तु सोनवानी, धरमदास सोनवानी, पोखराज जांगड़े,त्रिसंकु बंजारे ,हिराधार पुरेना, घसिया जांगड़े, लेखन मांडे,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश कुमार साहू,डॉ राधेलाल साहू,रामजी साहू  सहित  सभी पदाधिकारी गण,युवा,महिला सामाजिक जन उपस्थित थे।

Post Top Ad