सुशासन दिवस कार्यक्रम में योजनाओं से लाभान्वित अधिक से अधिक हितग्राहियों का किया जाए सम्मान-कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी
कक्षा नवमीं से बारहवीं तक कैरियर काउंसिलिंग कराने और अनुपयोगी सामग्री को डिस्मेंटल कराने के दिए निर्देश, समय सीमा की बैठक में
धमतरी 16 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर समय सीमा, जनदर्शन और जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त पत्रों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बीते 9 दिसम्बर से प्रदेश सहित जिले में आयोजित हो रहे सुशासन के एक वर्ष कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित अधिक से अधिक हितग्राहियां का सम्मान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इनमें पीएम आवास, कृषक सम्मान निधि, पीएम स्वनिधि, श्रमिक सम्मान, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना इत्यादि से लाभान्वितों का जिले के सभी विकासखण्डों में सम्मान किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने खेतों में पराली जलाने वालों पर कार्यवाही करने और रबी फसल की बीमा कराने सहित समय- समय पर कृषक संगोष्ठी आयोजित करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। इसके साथ ही पीएम सम्मान निधि के तहत की गई कार्यवाही की भी कलेक्टर ने जानकारी ली। उन्होंने कक्षा नवमीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों का कैरियर काउंसिलिंग कराने तथा पीएमश्री योजना के तहत निर्माण कार्य, शेष और पूर्णता के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए। साथ ही पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा की जानकारी उपलब्ध कराने और ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूलों में वापस लाने कहा। कलेक्टर सुश्री गांधी ने मछलीपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मत्स्यपालन के लिए लीज पर प्रदाय किए गए तालाबों का आवश्यक शुल्क पटाने की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। आगामी नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने कहा। साथ ही मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधायें पानी, रोशनी, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
कलेक्टर ने जिले में खराब सड़कों की मरम्मत कराने के लोक निर्माण, पीएमजीएसवाय सहित अन्य निर्माण एजेंसियों को समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में अनुपयोगी सामग्री को आगामी 25 दिसम्बर तक डिस्मेंटर कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को दिए। बैठक में कलेक्टर ने चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।