संविधान दिवस पर शिक्षक गुरुदेव भास्कर हुए सम्मानित
शंकर नगर राजिम निवासी पूर्व माध्यमिक शाला पक्तिया विकासखण्ड छुरा में पदस्थ शिक्षक गुरुदेव भास्कर को भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा 26 नवंबर 2024 मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष में गुरु घासीदास भवन न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बाबा साहब डॉ अंबेडकर स्वाभिमान अवार्ड 2024 की मानक उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त जज एस एल मात्रे ,अध्यक्षता सुशीला वाल्मीकि ,विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर जिला अध्यक्ष छन्नूलाल बंजारे राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक, दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जी आर बंजारे ज्वाला उपस्थित रहे।शिक्षक गुरुदेव भास्कर के इस उपलब्धि के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी के एल मतवाले ,शाला परिवार एवं संकुल केंद्र पंक्तियां के सभी शिक्षकों की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दिया गया। प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक जी एल ध्रुव, संकुल प्रभारी ए के साहू, शिक्षक गण जागेश्वर रामध्रुव, धामेश्वर कुमार साहू, गंगाराम यादव , खेमचंद देवांगन , चुन्नीलाल सोनवानी, धर्मेंद्र साहू,कन्हैया मंडल एवं विकास खंड फिंगेश्वर से राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कृत प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी सहित शुभचिंतकों एवं शिक्षकों ने बधाई दी।