मगरलोड प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल से नगर का साफ-सफाई चरमरायी, नगर के युवाओ ने किया साफ-सफाई
न. पं. मगरलोड-भैंसमुंडी के प्लेसमेंट कर्मचारियों हड़ताल पिछले 1 हफ्ते से चलने के कारण नगर का साफ-सफाई व्यवस्था चरमरा गया है, जिसको देखते हुए नगर के युवाओ द्वारा साफ-सफाई कर कचरा उठाने का कार्य किया गया जिसमें तिलक कृपाराम साहू, अभिषेक निर्मलकर, चंद्रजीत चौहान, छत्रपाल साहू, बसंत साहू, एकानन्द साहू, प्रभाकर साहू, तारेंद्र साहू, लेखु साहू,व अन्य शामिल रहे ।
युवाओ ने कहा कि प्लेसमेंट कर्मचारियों का मांग जायज है ठेका प्रथा बन्द हो व कर्मचारियों को मासिक श्रम सम्मान राशि प्रदाय हो । राज्य के विष्णुदेव सरकार सभी के लिए संवेदनशील है।