"प्रधानपाठक ने जन्मदिन पर करवाया नेवता भोज "
राजिम गरियाबंद शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी के प्रधानपाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री सुपोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंर्तगत अपने स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में न्योता भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी बच्चों, शिक्षकों एवं जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे,जनपद सदस्य दीपक साहू,संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा,संस्था से सेवानिवृत्त हुए प्रधान पाठक योगानन्द प्रसाद शर्मा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक चन्द्रभूषण साहू,उपसरपंच आनन्द राम साहू,अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति भूषण लाल साहू,पत्रकार उरेन्द्र साहू के उपस्थिति में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिवस मनाया गया।सभी बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा तुम जियो हजारों साल गीत का गायन किया गया।प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा सभी बच्चों को कापी,पेन भेंट भेंटकर सम्मान किया गया।बच्चों द्वारा स्वंय से बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड एव लेखनी प्रदान कर , शिक्षकों एवं अतिथियों द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर दीपक साहू जनपद सदस्य द्वारा शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रेखराम निषाद ने किया ।न्योता भोज में बच्चों को दुधफरा,पुड़ी,जलेबी,पापड़,परोसा गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, जनपद सदस्य दीपक साहू,संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा, अध्यक्ष भूषणलाल साहू,प्रधानपाठक चंद्रभूषण साहू,सेवानिवृत्त प्रधानपाठक योगानन्द प्रसाद शर्मा,उरेन्द्र साहू,युगलकिशोर साहू शिक्षक गण तेजकुमार मांडले,टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद,प्रदीपकुमार साहू,पालक सदस्य गण टीकमचंद साहू,एवन साहू,मनीषा साहू,भगवती साहू,गोदावरी साहू,पंचो बाई साहू एव 102 बच्चे उपस्थित रहे।