*सेजेस राजिम के शाला विकास समिति सदस्यों ने विधायक रोहित साहू को सौंपा ज्ञापन*
*राजिम :* नगर के प्रतिष्ठित शासकीय राम बिशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सहित समिति के सदस्य गण विद्यालय के विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में राजिम विधायक रोहित साहू से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा किये। भवन निर्माण, शिक्षक समस्या, सहित सेजेस राजिम को भी केन्द्र सरकार की पीएम श्री योजना के अंतर्गत शामिल करवाने हेतु पहल करने का निवेदन किया। धीमी गति से चल रहे भवन निर्माण कार्य के संबंध में विधायक रोहित साहू ने स्वयं पी.डब्लु.डी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने विधायक को आवस्त किया कि निर्माण कार्य के लिए अगले किस्त की राशि जारी हो चुकी है अतः निर्माण कार्य जल्दी पूरा किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने विधायक मद से किचन शेड, मुख्य गेट, बाउंड्री वॉल मरम्मत आदि के लिए अनुदान प्रदान करने का भी निवेदन किया। विधायक रोहित साहू ने विश्वास दिलाया कि वे इस स्कूल की ओर बहुत ध्यान देंगे और बहुत अच्छा बना देंगे अतः धैर्य के साथ इंतजार करें। विधायक से चर्चा हेतु मिलने वालों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सेजेस राजिम की अध्यक्ष सुजाता शर्मा, सोमनाथ पटेल सांसद प्रतिनिधि खुशी साहू विधायक प्रतिनिधि, सक्रिय सदस्य संजीव साहू, चन्दन बंजारे एवं साथ में राष्ट्रीय आईटी सेल के प्रभारी विवेक शर्मा आदि थे। विधायक से चर्चा के दौरान साथ में कमल सिन्हा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम भी उपस्थित थे।