संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में शामिल हुए सेजेस राजिम और देवी सम्पद के बच्चे
राजिम : जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद आनंद कुमार सारस्वत के निर्देश पर विभिन्न स्तरों में युवा संसद प्रतियोगिता संपन्न हुई। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता पश्चात विकासखंड स्तर पर उसके बाद जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। संकुल राजिम के अंतर्गत आने वाले शासकीय राम विशाल पांडे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम के दस बच्चे एवं शासकीय देवी संपद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम के सात बच्चे निरंतर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गरियाबंद जिला स्तर पर भी अपना परचम फहराया। गरियाबंद जिला स्तर पर सेजेस राजिम से नवीन सोनी, जयेश साहू, उज्जवल बाबा, अविरल राजपूत, गुंजेश्वरी सोनकर, श्रेयांशी कश्यप, योविका साहू, सुहानी बंजारे, गीतांजलि बंजारे, मौली ठाकुर तथा देवी संपद स्कूल राजिम से चंद्रहास साहू, सिद्धार्थ चक्रधारी, निधि साहू, लता साहू, त्रिवेणी साहू, चंचल पाल, शिवांगी वर्मा आदि विद्यार्थी रायपुर संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं। इन सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता हेतु तैयारी करवाने में सेजेस राजिम के व्याख्याता नारायण लाल साहू, प्रणीति चन्द्राकर, साक्षी जपे, पूजा मिश्रा, देवी सम्पद स्कूल राजिम के खेल शिक्षक अमित साहू आदि ने विशेष भूमिका निभाई। इन सभी विद्यार्थियों सहित गरियाबंद जिले के कुल 48 विद्यार्थियों को सेजेस राजिम के प्राचार्य संजय एक्का ने रायपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय प्रांगण से रवाना किया। गरियाबंद जिले के इन सभी 48 विद्यार्थियों की टीम कौंदकेरा के व्याख्याता सतीश मालवीय के नेतृत्व में तथा व्याख्याता प्रणीति चन्द्राकर, माधव देवांगन, शिक्षक अमित साहू, सिम्मी विल्सन, ज्ञानेंद्र शर्मा आदि के साथ सम्भागीय युवा संसद प्रतियोगिता हेतु रायपुर रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि युवा संसद प्रतियोगिता में संसद की कार्रवाई जैसे ही हुबहू कार्रवाई की जाती है। विद्यार्थी पक्ष विपक्ष के नेता के रूप में दिये गये मुद्दे पर बहस करते हैं। संसद के अध्यक्ष, सचिव, मार्शल और पत्रकारों की भुमिका भी विद्यार्थी ही निभाते हैं। उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले की टीम ने रायपुर संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ विपक्ष का पुरस्कार भी प्राप्त किया है।