प्राथमिक शाला भेडरी में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण " - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Friday, 13 September 2024

प्राथमिक शाला भेडरी में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण "

 "प्राथमिक शाला भेडरी में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण "




राजिम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी फिंगेश्वर डॉ वीरेंद्र हिरौंदीया के मार्गदर्शन में 13 सितंबर को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में चिरायु टीम द्वारा   उपस्थित 94 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण  किया गया एवं शाला में दर्ज सभी बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी संधारित करने स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड उपलब्ध करवाया गया। चिरायु टीम द्वारा शिक्षा सत्र में बच्चों का दो बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।डॉ स्वाति मिश्रा एवं टीम द्वारा बच्चों का वजन,ऊँचाई, कान ,नाक ,आँख, खुजली आदि का बारीकी के साथ जांच किया गया ।दो बच्चों के कान एवं एक बच्चे के आँख में समस्या मिला। उनके पालकों को बुलाकर डॉ स्वाति मिश्रा द्वारा समझाया गया एवं बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम के लिए रेफर किया गया।  फार्मासिस्ट क्षमा शर्मा द्वारा बच्चों को शारीरिक व्यक्ति गत एवं सामुदायिक स्वच्छता के सम्बंध में जानकारी  दिया गया जिसमे नाखुन को काटना ,बालो की सफाई ,भोजन के पहले और शौच के बाद हाथ को साबुन से अच्छा से साफ करने, ताकि नाखून में जमा मैल भोजन के साथ हमारे पेट मे जाकर अस्वस्थ न् करे । स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ स्वाति मिश्रा,फार्मासिस्ट क्षमा शर्मा,ए एन एम सोनबती पटेल, अनिल सिंह राजपूत,प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी, शिक्षक लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव ,रेखराम निषाद ,प्रदीप कुमार साहू एवं बाल केबिनेट के सदस्य सनत साहू,सागर साहू पेशान्त साहू,भावेश यादव,वेदांत सेन,लक्की यादव, लुप्ताजंली गोस्वामी, राधिका यादव, ठामेश्वरी साहू का योगदान रहा।

Post Top Ad