राजिम नवापारा-
विगत दिनों शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला दमौवापारा राजिम में श्री मती चांदनी कंसारी एवं कु. रम्भा ध्रुव राजिम द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया सभी बच्चों को खीर, पुड़ी, चना आलू की सब्जी खिलाया गया।
नवापारा राजिम है श्री मती चांदनी कंसारी एवं कु रम्भा ध्रुव ने प्रधान पाठक यशवंत कुमार साहू के विगत स्वतंत्रता दिवस के उदबोधन से प्रभावित होकर अपनी अपनी सेवा प्राथमिक शाला दमौवापारा राजिम में नि :शुल्क प्रदान कर रही है।
न्योता भोजन के लिए प्रधान पाठक यशवंत कुमार साहू, शिक्षकगण- सुनीता यादव, रेखा शुक्ला योगेश्वर ध्रुव नरेंद्र देवांगन, भारती नामदेव ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।