"शिक्षक तातू राम साहू ने अपने जन्मदिन में दिया न्योता भोज"
राजिम छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याण कारी योजना प्रधानमंत्री सुपोषण गरम मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में आज 03 अगस्त को शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला डिपरापारा लोहरसी में कार्यरत शिक्षक तातू राम साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं नवीन पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को न्योता भोज दिया।न्योता भोज में अतिरिक्त पोषण के रूप में शिक्षक तातू राम साहू ने सभी बच्चों को अपने हाथों से केला,जलेबी,चॉकलेट वितरण किया।न्योता भोजन कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी ,पूर्व माध्यमिक एवं नवीन पूर्व माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक भी शामिल हुए।कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य के एल कवर,समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा, प्रधान पाठक सीएल घोघरे,रविकुमार अग्रवार,भागचंद चतुर्वेदी,एमन्त सिंह राजपूत ,भूपेंद्र श्रीवास, अश्वनी कुमार साहू,पेमीन साहू,कैलाश धनुर्वेद, सुरजीत बंजारे,तुलसी यादव सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।