कलेक्टर श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न अधिकारी-कर्मचारी से संबंधित समस्याओं के निपटारा के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश "अजाक्स के पदाधिकारी परामर्श दात्री समिति के बैठक में हुए शामिल" - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 3 August 2024

कलेक्टर श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न अधिकारी-कर्मचारी से संबंधित समस्याओं के निपटारा के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश "अजाक्स के पदाधिकारी परामर्श दात्री समिति के बैठक में हुए शामिल"

 कलेक्टर श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

अधिकारी-कर्मचारी से संबंधित समस्याओं के निपटारा के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश  

"अजाक्स के पदाधिकारी परामर्श दात्री समिति के बैठक में हुए शामिल"





गरियाबंद 02 अगस्त 2024/ अधिकारी-कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय इस बैठक में जिले के अधिकारी- कर्मचारियों एवं शिक्षकों के विभिन्न संघों ने शासकीय सेवकों की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संगठनों द्वारा प्रस्तुत सभी मांगो, समस्याओं और सुझावों को नियमानुसार  निराकृत करने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों के समस्याओं के प्राथमिक स्तर पर ही निराकरण करने सभी जिला अधिकारियों को अपने- अपने विभाग में परामर्शदात्री बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों संघ के सदस्यों को शासकीय सेवा के दौरान कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन के लिए अपने संघ के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों से अपील करने की बात कही। इस दौरान बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र चन्द्राकर जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत सहित अधिकारी-कर्मचारियों के विभिन्न संघों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

परामर्श दात्री समिति की बैठक में संघ के सदस्यों ने समयबद्ध तरीके से शासकीय आवासों के आवश्यक मरम्मत एवं रंग-रोगन, पेंशन प्रकरणों का समय पर निराकरण, अवकाश प्रकरणों, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति,अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण एवं कर्मचारियों के आवश्यकतानुसार विभागीय परीक्षा आयोजित करने के संबंध में मामले को कलेक्टर के समक्ष रखा। साथ ही विभाग में लिपिकों के कार्य विभाजन में समय अंतराल पश्चात रोटेशन करने की भी जरूरत बताई। इससे कार्यालय के सभी कर्मचारी सभी प्रकार के कार्यो के लिए कुशल होंगे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी संघों से सदस्यों की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुनकर निराकरण करने के निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिये एवं सभी संघो के पदाधिकारियों से उनके समस्याओं से सम्बंधित मांग पत्र को जमा करने निर्देश दिए। परामर्शदात्री समिति की बैठक  फेडरेशन के जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एम आर खान,राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष आर के तलवरे,अजाक्स के जिला अध्यक्ष संजय एक्का छत्तीसगढ़ शिक्षक काग्रेस के जिला अध्यक्ष भागचंद चतुर्वेदी ,बसंत त्रिवेदी, बसंत मिश्रा, लोकेश्वर सोनवानी,छ.ग.प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष नितेश कुमार सिन्हा,अनूप कुमार महाड़िक,जितेंद्र यदु,भगवान चंद्राकर, टंकेश्वर नागेश,पन्नालाल देववंशी,एन के वर्मा,तुलेश कोमर्रा, यू आर साहू,पिंटू साहू,डोमार सिंह नागेश,युगल साहू सहित शासन से मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post Top Ad