डॉक्टर्स डे पर पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, गरियाबंद जिला पर्यवेक्षक नियुक्त हुए - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 6 July 2024

डॉक्टर्स डे पर पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, गरियाबंद जिला पर्यवेक्षक नियुक्त हुए

 डॉक्टर्स डे पर पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति

डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, गरियाबंद जिला पर्यवेक्षक नियुक्त हुए



छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले नेशनल डॉक्टर्स डे का आयोजन डॉ अशोक दुबे हांडीपारा रायपुर मैं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि एवं डॉक्टर काउंट सीजर मैटी फादर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के तेल चित्र पर चंदन वंदन माला अर्पण कर किया गया साथ ही डॉक्टर विधान चंद्र राय जिसकी याद में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है को सादर नमन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीलेश थावरे भिलाई अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति एवं मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉक्टर बी एल साहू दुर्ग पूर्व अल्टरनेटिव मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर छत्तीसगढ़ रहे। 

डॉक्टर दानी राम सिन्हा, महासचिव ने सबको डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए डॉक्टर्स डे की महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे भारत में पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न डॉक्टर विधान चंद्र राय जिनका जन्म 1 जुलाई 1882 एवं निधन 1 जुलाई 1962 जन्मतिथि और पुण्यतिथि 1 जुलाई को होता है जिसने लंबे समय तक सेवा कार्य किया जिसकी याद में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर निलेश ने संगठन पर चर्चा करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक की नियुक्ति पर चर्चा कर जिला वार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई जिसके तहत जिला कार्यकारी बॉडी का गठन किया जाना तय हुआ है

दुर्ग जिला से डॉक्टर बी एल साहू एवं डॉ भुनेश्वर साहू पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त हुए हैं इसी प्रकार से रायपुर जिला से डॉ एके शर्मा एवं डॉक्टर हरीश कुराहे धमतरी जिला से डॉक्टर डॉ दानी राम सिन्हा गरियाबंद जिला से डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी,, कोरबा क्षेत्र शक्ति जिला से डॉ हरिओम पटेल एवं डॉक्टर हितेंद्र श्रीवास की नियुक्ति की गई है इसी प्रकार से सभी जिलों में नियुक्ति किया जाना तय हुआ है जो कि जिला कार्यकारी बॉडी का गठन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। 

कार्यक्रम में डॉक्टर अशोक दुबे रायपुर डॉक्टर बी एल साहू दुर्ग डॉक्टर नीलेश  भिलाई डॉक्टर डॉ सिन्हा दानी राम धमतरी डॉ भुनेश्वर साहू मुरमुंडा डॉक्टर ए के शर्मा रायपुर डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, नवापारा राजिम डॉक्टर हलधर पटेल रायपुर डॉक्टर एनपी जायसवाल बलौदा बाजार डॉक्टर हितेंद्र श्रीवास कोरबा डॉक्टर हरिओम पटेल कोरबा डॉ नारायण साहू दुर्ग दो गुलाब साहू रायपुर डॉक्टर हीरालाल धीवर रायपुर डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता रायपुर डॉक्टर यूके जटवार रायपुर डॉक्टर हरीशपुर है रायपुर डॉक्टर एके शर्मा रायपुर, इस प्रकार से अन्य चिकित्सकों भी की भी उपस्थित रही। 

मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉक्टर बी एल साहू दुर्गा ने कहा कि संघ को अधिक से अधिक मजबूत करना है चिकित्सा शिक्षण प्रशिक्षण कार्य को बढ़ावा देना है

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भुनेश्वर साहू एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर एके शर्मा ने व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी ने दी है।

Post Top Ad