ओवरलोड रेत से भरे दो हाईवे पर कार्यवाही
मगरलोड. विकासखंड नगर रोड क्षेत्र खनिज संपदा से भरा हुआ है मगर शासन प्रशासन के उदासीनता के करण खुलेआम रेत, मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण ग्राम राजपुर, सोनेवारा ,सरगी में रात दिन रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। रेत की अवैध खनन की शिकायत पर मगरलोड राजस्व अधिकारी द्वारा ग्राम छिपली व मोहंदी के बीच दो ओवरलोड हाईवे वाहन को पकड़ा गया। ओवरलोड हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 08AX7563 और सीजी 28B6828 को आरक्षी केंद्र मगरलोड में लाकर रखा गया हैं। मगरलोड तहसीलदार मनोज कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस हाईवे में भंडारण से रेत भर कर लाया जा रहा था इनके पास भंडारण का पीठ पास है मगर ओवरलोड भरा हुआ लग रहा है इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।रात के अंधेरे में चल रहा अवैध रेत की धंधे
मगरलोड. विकासखंड मगरलोड में अवैध रेत खनन की धंधे जोरों पर चल रहे हैं। ज्ञात हो कि विकासखंड मगरलोड के ग्राम कपालफोडी, गाड़ाडीह, कुल्हाड़ीकोट, हतबंद, गिरौद, डाभा, बोरसी, सरगी, सोनेवारा आदि गांव से लगे हुए नदी से फायदा उठाकर कुछ गांव वाले द्वारा रेत माफियाओ से साठगांठ कर रेत की चोरी किया जा रहा हैं। घरेलू उपयोग के नाम से ट्रैक्टर से ढुलाई कर अधिक दाम पर हाइवा वाहन में भरकर बेचा जा रहा हैं। सुनने में यह भी आया है की गांव वाले प्रति ट्रैक्टर से 200 से 500 रुपए वसूली किया जा रहा हैं। कई रेत खदान में तो रात के अंधेरे में बकायदा चैन माउंटेन मशीन लगाकर हाइवा वाहन द्वारा बेधड़क हाइवा वाहन से रेत ढुलाई किया जा रहा हैं। खनिज विभाग इन रेत माफियाओं से मिलीभगत कर मोटी रकम कमाने का जरिया बना लिया गया हैं और शासन प्रशासन को लाखो रुपए का राजस्व हानि पहुंचा रहा हैं।
रेत माफिया गांव में सक्रिय हो गए हैं। इन रेत माफियाओं द्वारा गांव की भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर रेत की चोरी कर रहे हैं और शासन प्रशासन इन रेत माफियाओं का सहयोग कर रहे हैं। इसकी शिकायत राजस्व अधिकारी के पास किया जायेगा।