सालासर समिति ने किया डॉक्टरों का सम्मान - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 3 July 2024

सालासर समिति ने किया डॉक्टरों का सम्मान

 सालासर समिति ने किया डॉक्टरों का सम्मान




नवापारा राजिम। नगर एवम अंचल की सुप्रसिद्ध सेवाभावी सामाजिक, धार्मिक,जनकल्याण कारी संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति ने नवापारा राजिम,एवम अंचल के  42 डॉक्टरों का डॉक्टर्स डे पर सम्मान किया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि बिना डॉक्टरों के जीवन के कल्पना करना ही व्यर्थ है। संचालन करते हुवे उन्होंने कहा डॉक्टर धरती में भगवान के स्वरूप है,ना ही उनका कोई टाइम टेबल है,ना ही कोई छुट्टी,चाहे कोई त्योहार हो,घर मे मांगलिक कार्यक्रम हो वो अपने मरीज की जान बचाने में अपना पूरा दांव लगा देते है,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे अंचल के मसीहा कहे जाने वाले 85 वर्ष के उम्र में भी मरीजों की सेवा में रहने वाले डॉक्टर बलजीत सिंग,डॉ श्रीमती एम कौर,सदा मुस्कराने वाले है।आयुर्वेदाचार्य डॉ राजेन्द्र गदिया ने कहा कि आज इस समिति को परिचय की आवश्यकता नही बहुत कम समय मे चाहे निर्धन कन्या विवाह,निर्धन छात्र छात्राओं को पढ़ाने की बात हो,चाहे गरीब परिवार में मृत्यु पर राशन सामग्री देने की बात हो,लगातार गौ सेवा की बात हो,धार्मिक आयोजन हो,जनकल्याण ,सामाजिक कार्य हो सालासर समिति का नाम सबसे ऊपर है।

सेवा निवृत डॉ ए के शर्मा के अलावा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ तेजेन्द्र साहू,डॉ दिलीप शाह,डा पुनीत गोस्वामी,डा टी एन रमेश,डॉ वी के हिरोदया, डा के आर सिन्हा,डॉ , डाअनुज जैन, डा नितिन सेवानी, डा उमेश भोई, डा स्वरूप भोई, डॉ रॉकी,डा रमेश सोनसायटी, डा लीलाराम साहू,डा प्रकाश गुप्ता, डा फुलजी साहू, डा अंजनी कांता दो सियाराम तारक जीवन ज्योत, डा रेशमा साहू,डा रुचि रूपरेला, डा गोपेश्वरी साहू ,डा प्रतिती त्रिपाठी, डा भावना साहू, डॉ आशीष चंद्र शर्मा डा मोहन सोनकर,डा मुन्ना खान, विजय शर्मा, राघव सोनकर के अलाव अन्य डॉ उपस्थित थे,

डॉ शाह,गोस्वामी,रमेश ने कहा कि सालासर समिति ने जो आयोजन किया है उसके लिए शब्द नही है।

सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के बाद हनुमान चालीसा समिति की डॉली ,पिंकीं ,मोहिनी ने स्वागत गीत गाकर सबका दिल मोह लिया,तिलक वंदन एवम गुलाब फूल  देकर मुस्कान छाया ने सभी डॉक्टरो का सम्मान किया,

 चालीसा समिति की अध्यक्ष तारणी शर्मा,उपाध्यक्ष आरती काबरा,

सरिता सिंग,ईशा,तुलसी लछमी,वासनी,

चंचल,तनिसा,ने सभी को मोती माला,श्रीफल देकर सम्मान किया

समिति के नंदकिशोर राठी,मोहन पंजवानी,सुमित पंजवानी,रूपेंद्र चन्द्राकर,ओमप्रकाश शर्मा,नेमी साहू,खिलेश,राजकुमार,संतोष,भूपेंद्र ने स्मृति चिन्ह एवम मिठाई देकर सम्मान किया। गुलाब साहू ने अपनी कविता पढ़ी,एवम अध्यक्ष धरम साहू ने आभार प्रदर्शन किया।

Post Top Ad