"शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी के गौरवमंच में हुआ पढ़ई तिहार का आयोजन"
"बच्चों के प्रथम गुरु माताएं होती है:-दुलेश्वर सिन्हा"
राजिम छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा खेलसिह नायक के निर्देश पर शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी मे अंगना म शिक्षा कार्यक्रम 4.0 के तहत नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत एवं विद्या प्रारंभ हेतु पढ़ई तिहार का आयोजन 02 जुलाई को किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुलेश्वर सिन्हा संकुल समन्वयक लोहरसी अध्यक्षता वेदलता गोस्वामी उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति एवं विशेष अतिथि के रूप में श्यामगिरी गोस्वामी,थनेश राम साहू, इंद्राणी साहू, मनीषा साहू,लक्ष्मी यादव, तारा साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मा सरस्वती के पूजा अर्चना कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के प्रथान पाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा अंगना म शिक्षा 4.0कार्यक्रम के महत्व पूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए पढ़ई तिहार मनाने के उद्देश्यों से अवगत कराया। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के प्रशिक्षक वरिष्ठ शिक्षक टीकूराम ध्रुव द्वारा विभिन्न काउंटर के माध्यम से जैसे नामांकन व संकलन, शारिरिक व क्रियात्मक विकास संतुलन बनाकर चलना,पेपर फोल्डिंग बौद्धिक विकास मिलान व रंग पहचान करना,वर्गीकरण व क्रम से लगाना भाषा विकास चित्र वाचन व अक्षर, शब्द, अनुच्छेद पढ़ना, गणित पूर्व तैयारी आकार पहचान व वस्तुओं को गिनना एव बच्चों का कोना रंग भरना, चेहरे का भाव पहचान व लिखना एवं अंगना म शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न सपोर्ट कार्ड के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो समझाया और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवप्रवेशी बच्चों के लिए 90 दिवसीय स्कूल रेडिनेश विद्या प्रारंभ कार्यक्रम से पालकों को अवगत कराया गया।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि दुलेश्वर सिन्हा संकुल समन्वयक लोहरसी ने सम्बोधित करते हुए की माताएं प्रथम गुरू होती है जो हमे ऊगली पकड़कर चलना एवं बोलना सिखाती है।निश्चित ही ग्राम भेंडरी के माताएं शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही जागरूक है जो अन्य विद्यालय के लिए प्रेरणादायी है।ग्राम भेंडरी विद्यालय में शासन से बच्चों के हित चलाये जा रहे सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जाय जिसके लिये सभी शिक्षक बधाई के पात्र है।प्राथमिक विद्यालय भेंडरी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है कि प्राथमिक शिक्षा इसी विद्यालय मे पढ़ी होनिशा साहू ने 10 वी बोर्ड की परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ग्राम भेंडरी को गौरवांवित किया।कार्यक्रम को वेदलता गोस्वामी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे प्राथमिक विद्यालय मे कार्यरत सभी शिक्षक बहुत ही लगन एव मेहनत के साथ बच्चों को पढ़ाते है।और विभाग के हर योजनाओं को लागू कर बच्चों तक पहुचाने का प्रयास करते है।आभार प्रदर्शन शिक्षक लालजी सिन्हा द्वारा किया गया।और उपस्थित समस्त माताओं को आह्वान किया कि अपने बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा सहयोग प्रदान करते रहे।कार्यक्रम मे शिक्षक रेखराम निषाद, प्रदीप कुमार साहू द्वारा विभिन्न गतिविधियों को क्रियाकलापों के माध्यम से बताया गया। आज के कार्यक्रम में कक्षा पहली में प्रवेश लिए 18 बच्चों के साथ माताओं को सपोर्ट कार्ड से कैसे काम करना है उसे बताया गया।कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफल बनाने वालों मेंआंगनवाड़ी कार्यकर्ता टामिन साहू, रेखा साहू, बोधेश्वरी ध्रुव माता गण यशोदा साहू, वेदलता गोस्वामी,चित्ररेखा यादव,उर्मिला साहू,डुमेश्वरी साहू ,अहिल्या ध्रुव,इंद्राणी साहू,मनीषा साहू,पंचों,भगवती, गोदावरी,कलिन्द्री, भावना,तत्रिवेणी, लता ध्रुव,अनुसूइया, चंपेश्वरी,गोदावरी ध्रुव,ईश्वरी ,प्रभा ,तारा साहू ,थनेश राम,श्यामगिरी गोस्वामी सनत साहू,भावेश यादव,वेदांत सेन,पेशान्त साहू लुप्तांजली गोस्वामी, कुमुद साहू,योगिता साहू,ठामेश्वरी साहू,दिव्या साहू, नव्या, धनालक्ष्मी सहित 96 बच्चे उपस्थित रहे।