*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न*
*विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा*
नवापारा राजिम।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी लंबे समय बाद जीवनदीप समिति के नवगठित पदाधिकारी एवं अस्पताल के सभी स्टाफ की बैठक क्षेत्रीय विधायक एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार साहू के अध्यक्षता में जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू,नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी,खंड चिकित्सा अधिकारी उमेश विश्वास, बीपीएम अश्वनी पांडे,पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजिव वैघ, नवापारा नगर पालिका सीएमओ प्रदीप मिश्रा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा चिकित्सा प्रभारी डॉ तेजेन्द्र साहू, समिति के सभी सदस्यों की विशेष उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु एजेंडा प्रस्ताव बैठक में रखा गया।जिसमें प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था,फार्मासिस्ट ग्रेड 2,बाथरूम एवं टॉयलेट पुराने व जर्जर हो गए हैं इसके साथ-साथ टाइल्स,टॉयलेट सीट बेसिन नल आदि की मरम्मत कार्य, अस्पताल के मुख्य द्वार में प्रवेश द्वार की निर्माण,मरीजों एवं स्टाफ के लिए टीन सेड पार्किंग निर्माण, पोस्टमार्टम कक्ष के एवं ऑक्सीजन प्लांट एरिया हेतु नाली निर्माण,फ्लोरिंग कार्य,फिजियोथैरेपिस्ट के रिक्त पद की नियुक्ति,मितानिन हेल्पेडेक्स तैयार करने,आवश्यक दवाई एवं लैब सामग्री जो कि शासन स्तर सीजी एमएससी/ सीएमएचओ/ बीएमओ स्टोर से प्राप्त नहीं होती उसकी खरीदी,यहां पूर्व में पदस्थ एक्स-रे टेक्नीशियन के सेवानिवृत्ति हो जाने के पश्चात एक्स-रे टेक्नीशियन की व्यवस्था,पेट्रोल-डीजल आपूर्ति हेतु प्रस्ताव,एम्बुलेंस चालाक, वाहन चालक,आयुष्मान कार्ड कार्य के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर,आपातकाल हेतु 108 एवं 102 महतारी वाहन की व्यवस्था नियमित स्टापेज, विद्युत प्रभावित होने पर इनवर्टर की आवश्यकता,ऑक्सीजन प्लांट को नियमित रूप से देखरेख एवं संचालन हेतु ऑपरेटर की व्यवस्था,सेंट्रीफ्यूज मशीन लैब हेतु मिक्सर मशीन आदि वृद्ध जनों,बुजुर्गों के लिए रैम्प निर्माण, शासन द्वारा 50 बिस्तर अस्पताल प्रस्तावित है जिसके ब्यवस्था में विचार वही नगर पालिका से संबंधित दैनिक साफ-सफाई,अस्पताल में पानी की व्यवस्था पानी टैंकर के माध्यम से,लोक निर्माण विभाग से पुराने अस्पताल भवन का मरम्मत एवं अस्पताल के पीछे जमीन सम्तली करण, प्रवेश द्वार निर्माण,अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतिदिन पुलिस पेट्रोलिंग,सुरक्षा कर्मी की उपलब्धता, पीएचई विभाग द्वारा पेयजल हेतु अतिरिक्त बोर खनन वन विभाग द्वारा पौधों रोपण, कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त शासकीय आवास की आवश्यकता,सोनोग्राफी मशीन,ओटी सहायक,ऑक्सीजन प्लांट में लगे जनरेटर में अर्थिंग लगाने का कार्य किया जाना है।इस प्रकार 50 से अधिक जरूरी समस्याओं का निराकरण हेतु प्रस्ताव में लाया गया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने बंद पड़े एक्स-रे मशीन को टेक्निशियन की उपलब्धता कर तत्काल चालू करने के निर्देश दिए।वहीं सोनोग्राफी के लिए व अन्य जरूरी पद स्थापना के लिए जीवनदीप समिति एवं स्वास्थ्य मंत्री से अति शीघ्र पत्र व्यवहार एवं मुलाकात कर पूर्ण कराने की आश्वासन दिया। विधायक श्री साहू बैठक पश्चात पूरे स्वास्थ्य केंद्र परिसर, चीरघर परिसर,ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी क्षेत्र का मुआयना किया,
*नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ होने के बाद भी दुसरे जगह संलग्न कर्मचारियों का नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में विधायक साहू के विशेष प्रयास से वापसी हुई है,वही पूरे विधानसभा क्षेत्र में 23 स्वास्थ्य कर्मियों की मूल पद पर पदस्थापना पर वापसी हुई है*
आज के बैठक में समिति के सदस्य कमल नारायण साहू जनपद सदस्य, दिनेश सांखला,लीलाराम साहू,नागेंद्र वर्मा,पार्षद पद्मिनी सोनी,मुकुंद मेश्राम संजय साहू,साधना सौरज,सचिन सचदेव,वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़िया,प्रवीण साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गंगवाल, सिंटू सौरभ जैन चंद्रिका साहू,ईश्वरी देवांगन,कन्हैया फेकनू साहू,राजू रजक,धनमती साहू, युवराज यादव किशोर सचदेव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे

