कोमा मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
(लंबी छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल लौटे,निशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक एवम न्यौता भोजन से बच्चो का स्वागत किया गया)
राजिम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवम प्राथमिक शाला कोमा में सयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया l
इस अवसर पर नवप्रेवशी पहली और क्लास 6 वी के छात्र/ छात्राओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया आज स्कूल के पहले दिन कक्षा पहिली में 09 तथा कक्षा 6वी 09 बच्चे प्रवेश लिएl
शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम के मुख्य अथिति ग्राम के सरपंच भुनेश्वरी बंजारे अध्यक्षता वरिष्ठ पंच धन्नू राम साहू विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष पूजा तारक एवं ईश्वरी साहू उपस्थित रहे l शाला के वरिष्ठ शिक्षक किशोर निर्मलकर ने बताया कि
शासन के निर्देशानुसार 26 जून से स्कूल प्रारंभ हो चुकी है तथा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम भी इसी दिन मनाया गया l नवप्रेवशी बच्चों को तिलक कार्यक्रम में बच्चों को निशुल्क पाठक पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी बंजारे के द्वारा iन्योता भोजन समस्त बच्चो को
समोसा, जलेबी एवम केला फल दिया गया l मध्यान भोजन में बच्चों को दाल चावल, सब्जी पापड़ और हलवा खिलाया गया l इस अवसर पर शाला समिती के सदस्य जागेश्वर साहू, झड़ी राम साहू,खुमान साहू,घनश्याम साहू सुकालू राम साहू,केजू राम साहू ,राधिका साहु ,कुंती साहू, योगेश्वरी साहू नीरा बाई जुगल बाई साहू,पूर्णिमा साहू, टीकेशेरी साहु, डाली नागवंशी , शाला के प्रधान पाठक मोहित मिश्रा, विनेश जोशी
चंद्ररेखा साहू ,मधु बाला वर्मा, दीप्ति मिश्रा गेंडचा पिंकी पटेल , तेजेस्वनी ध्रुव, रेणु सोनवानी, अतिथि शिक्षक राजेश्वरी विश्वकर्मा, एवम अधिक संख्या में पालक गण उपस्थित थे l
कार्यक्रम का संचालन उच्च श्रेणी शिक्षक किशोर निर्मलकर एवम आभार शिक्षिका दीप्ति मिश्रा ने किया l l