पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़ का रत्न
छत्तीसगढ़ धमतरी मगरलोड आज का ताजा समाचार विकास खंड शिक्षा अधिकारी शासन के नियम अनुसार सुखा राशन वितरण खाद्य सामग्री प्राथमिक एवं मिडिल प्राथमिक स्कूल बच्चों को कोरोनावायरस महामारी के चलते छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आदेश के अनुसार प्रत्येक गांव शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार प्राथमिक स्कूल प्रत्येक बच्चों को सुखा राशन सामग्री वितरण करते हुए स्कूल शिक्षक घर घर जाकर सेवा दे रहे हैं एक स्कूल बच्चा पांचवी तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को चावल साडे 4 किलो 900 ग्राम दाल अचार 300 ग्राम सोयाबीन 450 ग्राम तेल 225 ग्राम नमक 250 ग्राम एक व्यक्ति का योग 6625 एक बच्चा एक माह का सुखा राशन वितरण प्राथमिक स्कूल ग्राम पंचायत सोनपरी के आश्रित ग्राम बनिया तोरा मे विद्यार्थी का दर्ज संख्या 32 है शिक्षक गणेश्वरी साहू सहायक शिक्षक प्रधान पाठक गजेंद्र कुमार चेलक सहायक शिक्षक द्वारा ग्रामों में बच्चों के घर घर जाकर वितरण किया ग्राम पंचायत बनिया तोरा सरपंच के समक्ष प्रत्येक बच्चों के घर जाकर सरपंच की मौजूदगी में वितरण किए गए अपर प्राथमिक मिडिल स्कूल पांचवी से आठवीं तक के बच्चे को महीने का राशन सूखा वितरण 6750 किलो राहर दाल1350 अचार 450 ग्राम सोयाबीन की बड़ी 675 ग्राम तेल 350 ग्राम नमक 375 ग्राम एक बच्चा का योग 9950 इस प्रकार शासन की योजना छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वितरण शिक्षा और सरपंच के माध्यम से हो रहे हैं जिसे गरीब परिवार बच्चे पढ़ने में भी मन लगाकर माता-पिता भी शासन को धन्यवाद दे रहे हैं चावल पूर्व की तरह उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से प्राप्त की जावे वितरण कार्य पूर्ण