पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़ का रत्न
8964081105
धमतरी मगरलोड नगर पंचायत मगरलोड भैंस मुंडी धमतरी जिला का थाना मगरलोड दो पुलिस कर्मी कोरोनावायरस महामारी के चपेट में आने से मगरलोड में मचा खलबली पहली बार कोरोनावायरस का बम फूटा मगरलोड में
कोरोनावायरस आज पूरा विश्व में भयंकर महामारी का रूप ले लिया है छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोनावायरस बढ़ते कदम पर है छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन द्वारा लगातार मुहिम चलाकर सभी जिले एवं सभी ग्रामीण स्तर पर शासन द्वारा मुनियादी कराया गया था अपने क्षेत्र में आसपास जागरूकता लाएं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश अनुसार छत्तीसगढ़ सभी जिले में कोरोनावायरस बढ़ते कदम पर उसे रोकने के लिए लगातार ग्राम पंचायत नगर पंचायत एवं जिला में मुनियादी कर अपना ध्यान रखें यह निर्देश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सोशल डिस्केंट का पालन करें जनता सुरक्षित रहे
धमतरी जिला के अंतर्गत नगर पंचायत मगरलोड में थाना मगरलोड कोरोनावायरस बम फूटा है जैसे ही दो पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिलने के बाद मगरलोड क्षेत्र में मचा खलबली जिला धमतरी एसपी के आदेश अनुसार मगरलोड थाना को सील का निर्देश कुरूद थाना प्रभारी को दिया गया है तत्काल हरकत में आकर कुरूद प्रभारी दल बल के साथ आकर मगरलोड थाना के अधिकारी कर्मचारी 14 दिन के लिए सील किया गया है
मगरलोड नगर पंचायत सीएमओ के आदेश अनुसार मगरलोड भैंस मुंडी वार्ड क्रमांक 3और 2 को सील करने का निर्देश दिया गया है अध्यक्ष से बात करने पर पता चला जो पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाया गया है वाह वार्ड क्रमांक 3 और 2 में किराए के मकान पर रहता था जो वर्तमान अपने गांव कुरूद ब्लाक चामुडिया गांव का रहने वाला आरक्षक भारती का पॉजिटिव मिला है दूसरा नगर सैनिक मगरलोड में पदस्थ है उसे भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है वह अपने गांव सलहेभाट निवासी है तत्काल नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मुनयादी कर प्रत्येक व्यक्ति मास के बगैर घर से बाहर ना निकले अपना सुरक्षित स्वयं का रक्षा है