प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अभनपुर भक्तिन कुटी चंडी मोड गुरु घासीदास मंदिर मेंबैठक - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Sunday, 12 July 2020

प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अभनपुर भक्तिन कुटी चंडी मोड गुरु घासीदास मंदिर मेंबैठक



पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़ का रत्न
8964081105
रायपुर अभनपुर

 एक नाम एक आवाज एक समाज प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अभनपुर भक्तिन कुटी चंडी मोड गुरु घासीदास मंदिर में आज ब्लॉक अभनपुर युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज का बैठक रखा गया जिसमें प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ मुख्य इकाई प्रदेश महासचिव श्री सुनील गायकवाड जी, प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव श्री हरीश कुर्रे जी, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री विजय मांडे जी कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री सूरज भारती जी ,जिला महासचिव श्री रवि कोसले जी, जिला महासचिव श्री चूड़ामणि बांधे जी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री मितेन बघेल जी, अभनपुर जनपद सभापति श्री जितेंद्र बंजारे जी, अभनपुर ब्लॉक सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री युवराज टंडन जी, उपाध्यक्ष श्री मोहन कुर्रे जी, उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार आने स्वरी जी, ब्लॉक सचिव श्री रामेश्वर प्रसाद दिवाकर जी, श्री ठाकुर राम गायकवाड जी, श्री अमित मन्ना डे जी, अभनपुर ब्लॉक संयोजक रामचंद्र महिलाग जी, उपाध्यक्ष विष्णु बांधे जी, श्री ओम प्रकाश जांगड़े जी, श्री खोमन मंडल जी, श्री मनीष रात्रे जी सभी साथी गण आज के सामाजिक चर्चा परिचर्चा में शामिल हुए सामाजिक एकीकरण मुहिम का विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार, समाज में कुप्रथा, मृत्यु भोज प्रथा बंद किए जाने के संबंध में और समाज में
कफन प्रथा को बंद किए जाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा किया गया समाज को संगठित करने के संकल्प लिए गए।अभनपुर सतनामी समाज एकीकरण मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हर महीना मीटिंग लिया जाएगा एवं मीटिंग में या विवाद रखा गया कि सभी पदाधिकारी गण जब भी कहीं मीटिंग में जाएं या जब भी समाज हित में कोई कार्य करने के लिए एकजुट हो तो सफेद वस्त्र धारण करेंगे। समाज में गरीब से विद्यार्थी को पढ़ाने लिखाने के संबंध में चर्चा किया गया। सतनामी समाज के मेधावी छात्र छात्रा जो 10वीं 12वीं बोर्ड में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें सम्मानित किया जाने का भी निर्णय लिया गया। तत्पश्चात भक्तिन कुटी प्रांगण में सतनामी समाज के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्य भी किया गया। सतनामी समाज के आराध्य गुरु   

घासीदास बाबा जी के जीवन परिचय में छत्तीसगढ़ पीएससी अकैडमी के लेखक मनोज अग्रवाल द्वारा अपने पुस्तक में बाबा जी को हरिजन परिवार में जन्म होना लिखा गया है जो घोर निंदनीय है समाज को बदनाम करने वाले एवं समाज के आराध्य गुरु बाबा जी को हरिजन परिवार में जन्म होना लिखने वाले लेखक के ऊपर अभनपुर थाना प्रभारी जी को सभी पदाधिकारी गण जाकर लिखित में f.i.r. करवाया गया और थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम लोग कार्यवाही करेंगे थाना प्रभारी जी       
को प्रदेश सतना में समाज युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें पुलिस प्रशासन एवं शासन प्रशासन द्वारा अगर कार्रवाई नहीं किया गया तो इस स्थिति में प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक आर पार की लड़ाई लड़ा जाएगा जिसका पूरा जवाबदारी शासन प्रशासन का रहेगा। यह जानकारी प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्री हरीश कुर्रे जी द्वारा दी गई।

Post Top Ad