जिले में मनरेगा एवं सहकारी समितियों के अभिरण से 185 धान चबूतरा का निर्माण - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 15 July 2020

जिले में मनरेगा एवं सहकारी समितियों के अभिरण से 185 धान चबूतरा का निर्माण



पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़ का रत्न

जिले में मनरेगा एवं सहकारी समितियों के अभिरण से 185 धान चबूतरा का निर्माण
बेहतर ढंग से रखेंगे किसानों द्वारा उत्पादित धान का रखरखाव
  धान की सुरक्षा और भण्डारण के लिए सबसे उचित माध्यम है धान चबूतरा का निर्माण कार्य। किसानों द्वारा उत्पादित धान का रखरखाव धान चबूतरा में बेहतर ढंग से कर सकते हैं। इन दिनों छत्तीसगढ़ सरकार किसानांे के हित में कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने बताया कि-जिले में 185 धान चबूतरा का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं सहकारी समितियों के अभिसरण से किया जा रहा है। यह कार्य जुलाई अंतिम तक पूर्ण करने के निर्देश जमीनी स्तर के अधिकारियों को दिया गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं सहकारी समितियों के अभिसरण के माध्यम से राशि243.34 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 1.78 लाख रूपये एवं सहकारी समति से 25 हजार रूपये प्रति धान चबूतरा के मान से स्वीकृत कर कार्य कराये जा रहे हैं। धान चबूतरा निर्माण होने से चूहे, कीट-पतंगों एवं वर्षा की नमी से बचाव होगा तथा धान सुरक्षित रहेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने विकासखंडवार जानकारी देते हुए बताया कि-धमतरी विकासखंड में 29, कुरूद विकासखंड में 73, मगरलोड विकासखंड में 48, नगरी विकासखंड में 35 धान चबूतरा केन्द्र का निर्माण कराये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों को धान चबूतरा निर्माण कार्य में नियोजित किया गया है। कार्य उपरांत इन श्रमिकों का मजदूरी भुगतान खाते के माध्यम से किया जा रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सतत् निगरानी की जा रही है। अब ग्रामीण किसान आगामी धान को इसी चबूतरे में सुरक्षित रख पायेंगे। किसानों को सही मायने में फसल का उचित लाभ भी मिलेगा। धान चबूतरा निर्माण से फसल को नष्ट होने से बचाने के लिए कारगर साबित होगा।

Post Top Ad