अमित शाह करेंगे NAFCUB के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "को ऑप कुंभ-2025" का उद्घाटन
अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट -10 नवम्बर 2025 को नई दिल्ली स्थित कान्स्टिटूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें नैशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोआपरेटिव बैंक एण्ड क्रेडिट सोसायटीज (NAFCUB) द्वारा आयोजित होने वाले आगामी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "को-ऑप कुंभ 2025" की औपचारिक घोषणा की गई। यह शीर्ष संगठन देशभर के 1,500 से अधिक शहरी सहकारी बैंकों (UCBs) और लगभग 60,000 क्रेडिट सोसाइटीज़ का प्रतिनिधित्व करता है।
यह दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन 10-11 नवम्बर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है। "डिजिटलाइजिंग ड्रीम्स एम्पावरिंग कम्युनिटीज़" विषय पर आधारित यह सम्मेलन भारत की सहकारी यात्रा में एक ऐतिहासिक अवसर है और अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का उत्सव भी मनाएगा।
इस सम्मेलन का उद्देश्य नीति निर्माताओं, नियामकों, सहकारी नेताओं, तकनीकी विशेषज्ञों, अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों तथा शिक्षाविदों को एक साथ लाना है, ताकि एक डिजिटल रूप से सशक्त और समावेशी सहकारी ऋण पारिस्थितिकी तंत्र के लिए मार्ग प्रशस्त किया जा सके।
मीडिया को सबोधित करते हुए श्री लक्ष्मी दास, अध्यक्ष, NAFCUB ने कहा कि-"को-ऑप कुंभ 2025 केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि डिजिटल युग में सहकारी वित्त को पुनर्परिभाषित करने का एक सामूहिक आंदोलन है। संवाद, नवाचार और साझा दृष्टिकोण के माध्यम से हम समुदायों को सशक्त बनाने और वित्तीय समावेशन की सहकारी नींव को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।"
को-ऑप कुंभ 2025 में नीति नवाचार, सुशासन सुधार, तकनीकी प्रगति और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग जैसे विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। चर्चाओं में यह भी विचार किया जाएगा कि भारत सरकार के "सहकार से समृद्धि" मिशन के अनुरूप किस प्रकार व्यावसायिकता को बढ़ाया जाए, पारदर्शिता को प्रोत्साहित किया जाए, और शहरी सहकारी बैंकों व क्रेडिट सोसाइटीज़ डिजिटल परिवर्तन को तीव्र किया जाए। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि के के रूप में सम्मिलित होंगे।
