राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में रंजना साहू ने कहा- सेवा भावना ही व्यक्तित्व निर्माण का आधार है - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Monday, 10 November 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में रंजना साहू ने कहा- सेवा भावना ही व्यक्तित्व निर्माण का आधार है

 राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में रंजना साहू ने कहा- सेवा भावना ही व्यक्तित्व निर्माण का आधार है




धमतरी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम सारंगपुरी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। इस एनएसएस शिविर में  मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर में विद्यालय के एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, ग्राम सौंदर्यीकरण, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और साक्षरता अभियान जैसी विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना साहू ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य केवल सेवा कार्य करना नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी में सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व की भावना का विकास करना है, जब युवा समाज के लिए कुछ करते हैं, तब उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और व्यक्तित्व का निर्माण स्वतः होता है, सेवा भावना ही व्यक्तित्व निर्माण का सबसे सशक्त आधार है, स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि ‘सेवा ही सर्वोच्च धर्म है’, और इस भावना को जीवन में उतारना ही एन.एस.एस. का मूल उद्देश्य है। श्रीमती रंजना साहू ने आगे कहा कि आज के समय में युवाओं को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील बनना भी जरूरी है। एन.एस.एस. के माध्यम से विद्यार्थी गांवों की समस्याओं को नजदीक से समझते हैं और समाधान की दिशा में योगदान देना सीखते हैं। कार्यक्रम में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी शेष नारायण गजेन्द्र, ग्राम सरपंच रामकुमार यादव, दर्री सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष हिमांशु शेखर साहू, पंचुराम साहू ग्राम पटेल, गंगाराम साहू, प्रेमू चंद्रवंशी परसुली सरपंच, निरंजन साहू, प्रीतम सोनकर, नारायण ढीमर, रोशन साहू, जीवनलाल साहू, समस्त पंचगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी शेष नारायण गजेन्द्र ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हैं।

Post Top Ad