पर्यावरण संरक्षण का संदेश, प्रसूता माताओं को हरियाली की भेंट* *नए बच्चों के जन्म पर 13 माताओं को दिए गए 65 फलदार पौधे* - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Friday, 7 November 2025

पर्यावरण संरक्षण का संदेश, प्रसूता माताओं को हरियाली की भेंट* *नए बच्चों के जन्म पर 13 माताओं को दिए गए 65 फलदार पौधे*


 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन द्वारा “प्रोजेक्ट ग्रीन पालना” अभियान को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अभिनव पहल के तहत शासकीय अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को फलदार पौधे भेंट स्वरूप दिए जा रहे हैं, ताकि एक नई ज़िंदगी के आगमन के साथ एक नया वृक्ष भी धरती पर जन्म ले।


कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत आज एमसीएचएच कालीबाड़ी 03, अभनपुर 02, बिरगांव 05, सिलयारी 01, मंदिर हंसोड़ 02, आज कुल 13 प्रसूति महिलाओं को 65 पौधे भेंट किए गए।


यह प्रयास मातृत्व के साथ प्रकृति से जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है। प्रोजेक्ट ग्रीन पालना न सिर्फ नवजात के जीवन की शुरुआत को यादगार बनाता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरियाली और शुद्ध वातावरण की नींव भी रखता है।

Post Top Ad