स्वामी आत्मानंद स्कूल भखारा के शिक्षकों ने कराया अपने जन्मदिन के दिन न्योता भोजन
धमतरी भखारा बिसाहू सिंह गौर शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भखारा में दिनांक 29/08/2025 दिन शुक्रवार के दिन विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को न्यौता भोजन के रूप में अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वादिष्ट भोजन कराया । भोजन के मेनू में पूरी , छोले कि सब्जी , वेज पुलाव, रायता , और जलेबी शामिल किया गया।
उन्होंने बताया कि अपने जन्मदिन को इस रूप से मनाकर उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने अन्य शिक्षकों से भी अपने जन्मदिन पर न्योता भोजन करवाने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर लेक्चरर वैभव किरण , लेक्चरर अक्षय छिब्बर और लेक्चरर अनीशा राय चौधुरी ने बताया कि वे विगत 2 वर्षों से लगातार अपने जन्मदिन पर बच्चों को न्योता भोजन करवा रहे है।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री राजकुमार गंजीर ने शिक्षकों के कार्य की सराहना की।
