मगर लोड एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान ग्राम लूगे तहसील मगरलोड जिला धमतरी में लगभग 200 पौधे ग्रामीण विकास समिति ओर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोपित किया गया हैं जिसमें ग्राम के प्रमुख रूप से चेतन साहू ,चोखेराम,निरंजन - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Thursday, 24 July 2025

मगर लोड एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान ग्राम लूगे तहसील मगरलोड जिला धमतरी में लगभग 200 पौधे ग्रामीण विकास समिति ओर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोपित किया गया हैं जिसमें ग्राम के प्रमुख रूप से चेतन साहू ,चोखेराम,निरंजन

मगरलोड

एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान ग्राम लूगे तहसील मगरलोड जिला धमतरी में लगभग 200 पौधे  ग्रामीण विकास समिति ओर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोपित किया गया हैं जिसमें ग्राम के प्रमुख रूप से चेतन साहू ,चोखेराम,निरंजन



एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। "एक पेड़ माँ के नाम" का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएँ।

एक पेड़ मां के नाम..



आज हमारे छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली की पावन अवसर व देश यशस्वी प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी आह्वाहन एक पेड़ मां के नाम लगाकर प्रकृति की हरियाली बनाना है इस तारतम्य पर ग्राम लूगे तहसील मगरलोड जिला धमतरी में लगभग 200 पौधे  ग्रामीण विकास समिति ओर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोपित किया गया हैं जिसमें ग्राम के प्रमुख रूप से चेतन साहू ,चोखेराम,निरंजन साहू,तामेश्वरविश्वकर्मा,लीलाधर,पावन साहू,नेमसिंह यादव,तरेंद्र साहू,रूपराम,दुलेश,द्वारिका नूतन,पवन रोशन सहित युवा साथी गण मौजूद रहे*!


आओ हम सब - पेड़ लगाएं 🌴🌱🌳

Post Top Ad