गोपी कश्यप बने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में सर्वसम्मति से हुआ मनोनीत किया गया है
नगरी। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की धमतरी जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन आज रुद्री स्थित चिन्हारी गेस्ट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विकासखंड धमतरी, कुरुद, नगरी, मगरलोड और भखारा के ब्लॉक अध्यक्षों समेत समस्त पदाधिकारी व सदस्यगणों की गरिमामयी मौजूदगी रही।
बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ और जनसरोकारों से जुड़े पत्रकार श्री गोपी कश्यप को धमतरी जिला अध्यक्ष के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। श्री कश्यप के दीर्घ पत्रकारिता अनुभव, निष्पक्ष लेखन और सामाजिक योगदान को देखते हुए यह निर्णय अत्यंत सराहनीय बताया गया।
कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों का भी सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया, जिसमें
जिला संरक्षक – श्री जीवन नाहटा
सलाहकार – श्री टोमन लाल सिन्हा एवं श्री सुदेश दीवान
विधिक सलाहकार – श्री शत्रुघ्न साहू
महासचिव – श्री रूपेश साहू
उपाध्यक्षगण – श्री एस. कुमार साहू, श्री अभिनव अवस्थी, श्री चंद्रप्रकाश सिन्हा, श्री थानेश्वर साहू
सचिव – श्री अशोक संचेती
सह सचिव – श्री दुर्गेश साहू
कोषाध्यक्ष – श्री शैलेन्द्र लाहौरिया
मीडिया प्रभारी – श्री अंगेश हिरवानी
सोशल मीडिया प्रभारी – श्री वेणु साहू शामिल हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी के आत्मीय स्वागत से हुई। अपने आशीर्वचनों में उन्होंने संगठन की भूमिका, उद्देश्यों एवं अब तक पत्रकार हित में हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है जो हर पत्रकार की समस्याओं व हितों के लिए हमेशा संघर्षशील है।”
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री गोपी कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं, यह समाज के प्रति एक उत्तरदायित्व है। हमारा उद्देश्य न केवल पत्रकारों की समस्याओं को मुखर करना है, बल्कि समाजसेवा एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से संगठन को एक नई पहचान दिलाना भी है।” उन्होंने संघ के आगामी कार्यों की रूपरेखा भी साझा की।
कार्यक्रम में जिला संरक्षक श्री जीवन नाहटा ने अपने दीर्घ अनुभव को साझा करते हुए पत्रकारिता के मूल्यों, नैतिकता और ज़िम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उनके विचारों ने उपस्थित पत्रकारों को नई ऊर्जा से भर दिया।
इस अवसर पर जिला, ब्लॉक और अन्य विकासखंडों से पधारे कई सम्माननीय पदाधिकारीगण और सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें श्री पुष्पेन्द्र साहू (धमतरी), श्री दिग्विजय सिंह साहू (कुरुद-भखारा), श्री कैलाश टांडे (मगरलोड), श्री धर्मेंद्र यादव (नगरी) प्रमुख रूप से शामिल थे।
इसके अलावा श्री रिजवान मेमन, श्री राजू पटेल, श्री कृष्णा दीवान, श्री उत्तम साहू, श्री नारद साहू, श्री कुलदीप साहू, श्री राजू नाथ गोसाई, श्री थरुण निषाद, श्री गोलू मंडावी, श्री मिथलेश पटेल, श्री गोविंदा सेन, श्री नीलाभ शुक्ला, श्री राजू साहू, श्री यादराम साहू, श्री निमेश शुक्ला, श्री खिलेश साहू एवं श्री धनेश्वर सिन्हा सहित अनेक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं समस्तजनों का आभार प्रदर्शन संघठन के धमतरी जिला प्रभारी एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष ललित साहू ने किया।
कार्यक्रम का एक भावनात्मक क्षण तब आया जब समस्त उपस्थितजनों ने पहलगाम में शहीद हुए वीरों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह आयोजन पत्रकार एकता, गरिमा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और भी प्रगाढ़ करने वाला सिद्ध हुआ। जिले में पत्रकार हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।