राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच पर 13 फरवरी को पायल साहू और निर्मला ठाकुर की प्रस्तुति - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 12 February 2025

राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच पर 13 फरवरी को पायल साहू और निर्मला ठाकुर की प्रस्तुति

 राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच पर 13 फरवरी को पायल साहू और निर्मला ठाकुर की प्रस्तुति




राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला में प्रतिदिन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी। गुरुवार 13 फरवरी को मुख्य मंच पर सुश्री पायल साहू एवं श्रीमती निर्मला ठाकुर की प्रस्तुति होगी।

इसी तरह स्थानीय कलाकारों के लिए बनाए दूसरे मंच पर केतन सिंह राठौर कंथक नृत्य से भारतीय संस्कृति की महक मंच से बिखेरेगें। वहीं चंद्रप्रकाश धीवर सुमधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। मिलवंतीन बाई मानिकपुरी छत्तीसगढ की पंरम्परा को सुवा नृत्य के माध्यम से बताएगी। श्रीमति शांति बाई चेलक पंडवानी के माध्यम से महाभारत के विभिन्न प्रसंगो को गायन और संगीत मे हाव-भाव के साथ प्रदर्शित करेगी। संदीप कुमार यदु एवं घनश्याम रामवपुरिक लोक कलामंच से दर्शको का मनोरंजन नृत्य, गीत के माध्यम से करेगें।

Post Top Ad