नगर पंचायत मगरलोड युवाओ ने नगर के तालाबों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव मुख्यनगरपालिका अधिकारी के समक्ष रखा
न. पं. मगरलोड-भैंसमुंडी के युवाओ ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अशोक कुमार चौहान के समक्ष नगर के तालाबों का सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव रखा , जिसमे भरदा रोड तालाब,बस स्टैंड तालाब, शीतला तालाब है व नगर के अन्य समस्याओं पर चर्चा किया इस अवसर पर तिलक कृपाराम साहू, राजू राव, राकेश साहू, चंद्रजीत चौहन व अन्य शामिल रहे।