कुरूद दशहरा महोत्सव में चौथे दिन दुष्यंत हरमुख कृत रंग झरोखा की प्रस्तुति ने मोहा मन,पत्रकारों का हुआ सम्मान - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 9 October 2024

कुरूद दशहरा महोत्सव में चौथे दिन दुष्यंत हरमुख कृत रंग झरोखा की प्रस्तुति ने मोहा मन,पत्रकारों का हुआ सम्मान

 

कुरूद दशहरा महोत्सव में चौथे दिन दुष्यंत हरमुख कृत रंग झरोखा की प्रस्तुति ने मोहा मन,पत्रकारों का हुआ सम्मान




पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़ 


कुरूद मेघा मगरलोड - शारदीय नवरात्रि के चौथे दिवस की संध्या में कुरूद दशहरा महोत्सव 2024 के तहत लोक कला मंच दुष्यंत हरमुख कृत रंग झरोखा की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के संरक्षक कृपाराम यादव थे। अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा ने की ।विशिष्ट अतिथियों मे पत्रकारों में कृपाराम सिन्हा,अजय केला, गणेश साहू,रवि शर्मा,भुनेश्वर साहू,गोकुलेश सिन्हा,चंदन शर्मा,दीपक साहू,श्रवण साहू, मुकेश कश्यप,दिलीप साहू, पामेश देवांगन,दिलीप जादवानी,घनश्याम साहू,प्रदीप गंजीर,मोहम्मद रसीद,सुरेश साहू,नीलम साहू,छत्रपाल साहू, बंटी सिन्हा,कैलाश टांडे,राजेश रात्रे,युगल किशोर साहू,खिलेश्वर साहू,दिग्विजयसिंह,प्रीतम टण्डन,थानेश्वर साहू,मोहन,ज्ञान देव,पवन निषाद,राजू साहू सहित कुरूद,भखारा,मेघा,सिरी के पत्रकार बंधु बड़ी संख्या शरीक हुए ।

   अतिथि उद्बोधन के क्रम में कृपाराम यादव,भुनेश्वर साहू सहित पत्रकारों ने इस सम्मान के लिए महोत्सव के लिए धन्यवाद दिया और महोत्सव के अब तक के सफर को शानदार बताते हुए इससे जुड़े लोगो को याद कर इसे कुरूद नगर के लिए ऐतिहासिक बताया,सभी ने भानु चंद्राकर के इस प्रयासों की तारीफ की। इसके उपरांत दशहरा महोत्सव समिति द्वारा समस्त मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं दुष्यंत हरमुख को रजत जयंती अवसर पर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

     इसके उपरांत उनके कलाकारों की मनभावन प्रस्तुति प्रारंभ हुई,जिसमे मधुर स्वर से दीप जितने वाली कलाकारों ने पारंपरिक लोक गीतों से दर्शकों को बांधे रखा। इस दौरान लोकगायिका रिंकी देवांगन ने अपनी मधुर आवाज से सबका दिल जीतते हुए देर रात तक समा बांधे रखा।इस दौरान जसगीत,गौरी गौरा,विवाह गीत,पंथी,बस्तरिहा,करमा,सुआ,ददरिया से जुड़े गीत सहित एक से बढ़कर मनभावन गीतों की श्रृंखला की प्रस्तुति हुई।जसगीत और गौरी,गौरा गीतों के दौरान कई बार माताओं का आगमन हुआ,जिससे वातावरण में भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अन्त में रिंकी देवांगन को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

     आभार प्रदर्शन करते हुए महासचिव भानु चंद्राकर ने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक मा. अजय चन्द्राकर,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,शासन-प्रशासन के अधिकारियों,सहयोग देने वाले चिन्हित सहयोगियों,महोत्सव में  नगर के समस्त शासकीय विभागों को प्रभारियों,महोत्सव सम्मिलित हुए समस्त अतिथियों, गणमान्य जनों सहित नगर- क्षेत्र की हजारो श्रद्धालुओं का आभार जताया और उन्होंने कहा कि हमारे महोत्सव समिति को दो कार्यक्रम और मिले हैं जिसमें सप्तमी 9 अक्टूबर को राजेश अवस्थी नाईट,अष्टमी 10 अक्टूबर को किरण शर्मा रायगढ़ द्वारा माता का जगराता कार्यक्रम सहित 6 अक्टूबर से लगातार 10 अक्टूबर तक महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजन होने जा रहे है कार्यक्रम का मंच संचालन महोत्सव के पदाधिकारी प्रभात बैस ने किया।

        कार्यक्रम मे उपस्थित महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर,कोषाध्यक्ष बसंत सिन्हा,मोहन अग्रवाल, डूमेश साहू,सुनील चन्द्राकर, भारत भूषण पंचायन,खिलेंद्र देवांगन,किशोर यादव,खूबलाल चंद्राकर,भारत ठाकुर,दौलत ध्रुव, तुकेश साहू,योगेश चन्द्राकर, भूखन सेन,संजु चन्द्राकर,डब्बू निर्मलकर,केशव चन्द्राकर,वंश खत्री,तुलसी साहू,खिलेंद्र साहू एवं महोत्सव समिति के सदस्यों सहित हजारों के संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए !

Post Top Ad