साहू समाज ने किया व्यापारी प्रकोष्ठ का गठन डिगेश्वर साहू बने निर्विरोध अध्यक्ष
नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षण में नगर में समाज के व्यवसाइयों को संगठित करने हेतु नवापारा नगर साहू समाज परिक्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया गया । जिसमें समाज के सभी व्यापारीगण उपस्थित हुए एवं सर्व सहमति से संरक्षक - रमेश साहू अध्यक्ष नगर साहू समाज, मेघनाथ साहू अध्यक्ष भामाशाह समिति नवापारा नगर साहू समाज परिक्षेत्र, रविशंकर साहू (पटवारी), आलोक डॉ. चंद्रिका साहू उपाध्यक्ष, राजिम भक्तिन मंदिर समिति सहित उपस्थित व्यवसायियों ने डिगेश्वर साहू को प्रकोष्ठ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना। सचिव- कोमल साहू, उपाध्यक्ष-चंद्रशेखर साहू व थनवार साहू, रोशन साहू, सह सचिव त्रिभुवन साहू, मनीष साहू, कोषाध्यक्ष- युवराज साहू, संगठन मंत्री- सोहेंद्र साहू, संतोष साहू, मीडिया प्रभारी- श्रीकांत साहू (कंप्यूटर केयर), दाऊ साहू, सोशल मिडिया प्रभारी तेजेश्वर साहू, लक्की साहू, कार्यकारिणी सदस्य - टिकेश साहू, प्रतीक साहू, टीकाराम साहू, मनोज साहू, चंद्रहास साहू, दिगेन्द्र कुमार साहू, सुरेंद्र साहू, नूतन साहू को बनाया गया। नगर साहू समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू ने प्रकोष्ठ के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी| बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेघनाथ साहू ने भी सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं मंदिर समिति के प्रमुख रवि शंकर साहू ने प्रकोष्ठ के उद्देश्य विशेषता नियमावली को विस्तार से समझाया एवं सभी पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नगर साहू समाज की सेवा में तन मन धन से अपने को समर्पित करने का आव्हान किया। आगामी 24 अक्टूबर 2024 को गुरुवार को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान महादान में भाग लेने का आह्वान किया।