सम्मान पाकर बच्चो में दौड़ी खुशी की लहर "" - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Thursday, 19 September 2024

सम्मान पाकर बच्चो में दौड़ी खुशी की लहर ""

 ""सम्मान पाकर बच्चो में दौड़ी खुशी की लहर ""




आज सरोरा विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया 

जिसमे मुख्य अतिथि सरपंच बिहारी लाल वर्मा ,

अतिथि जनपद सदस्य रेखराम देवांगन ,जनभागीदारी अध्यक्ष राजू साहू ,पालक समिति अध्यक्ष नरेश वर्मा ,उपसरपंच राकेश ठाकुर ,

प्राचार्य अनिल कुमार वर्मा ,

ओमप्रकाश वर्मा ,राम दयाल जी ,

रमेश पात्रये 

कार्यक्रम मे सामिल हुए।

सत्र 2023 _24

में 12वी में धनजय और भुनेश्वर ने 

84.8 प्रतिशत पा कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे ।

हिना और भावना 84 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान पर रहे।

77.8 प्रतिशत पाकर पूर्णिमा तृतीय स्थान पर रही।

10वी कक्षा में 93.5 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान पर रही।

जया 

91.6प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान पर रही।

प्रभा 

89.8 प्रतिशत पाकर तृतीय स्थान पर रही।

सभी प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान,तृतीय स्थान पाने वाले को सरपंच के ओर से क्रमशः 901रु, 701रु,501 रु 

उत्साह बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

सभी अतिथि ने अपने उत्बोधन में और अधिक मेहनत कर 

अगली कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने कोशिश करने कहा गया।

अन्य बच्चो को भी मेहनत करने प्रेरित किया गया।

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत बच्चो द्वारा दिए गए अतिथियों का 

मन मोह लिए 

प्रस्तुति देने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया।

भविष्य में सभी बच्चे मेहनत करे और नाम रोशन करे और आगे बढ़े अतिथियों द्वारा कहा गया।


विद्यालय के सभी बच्चे शिक्षक शिक्षिकाए एवम कर्मचारी ,गांव के नागरिक, पालक उपस्थित थे।

Post Top Ad