"शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला दमौवा पारा राजिम में सुनीता यादव ने दिया न्योता भोजन"
राजिम शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला दमौवापारा राजिम में प्रभारी प्रधान पाठक सुनिता यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज 6 जुलाई को प्रधानमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत अतिरिक्त पोषण के रूप में न्योता भोजन का आयोजन कर बच्चों को अपने हाथों से हलुआ, पुड़ी परोस कर खिलाया।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक यशवंत कुमार साहू शिक्षक गण- रेखा शुक्ला, योगेश्वर ध्रुव, नरेंद्र कुमार देवांगन,चांदनी कंसारी, रम्भा ध्रुव उपस्थित थे