स्कूल आ पढे बर जिनगी ल गढे बर शास प्राथमिक शाला खेड़ीटिकरा में मनाया शाला प्रवेशोत्सव मां सरस्वती की पूजा अर्चना से शूरू हुआ ,छ. ग.मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया । - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Friday, 5 July 2024

स्कूल आ पढे बर जिनगी ल गढे बर शास प्राथमिक शाला खेड़ीटिकरा में मनाया शाला प्रवेशोत्सव मां सरस्वती की पूजा अर्चना से शूरू हुआ ,छ. ग.मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया ।

 स्कूल आ पढे बर जिनगी ल गढे बर

शास प्राथमिक शाला खेड़ीटिकरा में मनाया शाला प्रवेशोत्सव

मां सरस्वती की पूजा अर्चना से शूरू हुआ ,छ. ग.मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया ।

 


राजिम फिंगेश्वर प्राथमिक शाला खेड़ीटिकरा में  शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । सर्वप्रथम नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर पुस्तक और गणवेश वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  श्रीमती धनेश्वरी मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत कौंदकेरा,श्रीमति गैंदबाई नेताम शाला प्रबंधन समिति केअध्यक्ष, सदस्य गण  श्रीमती राधिका कोमर्रा, सेवन बाई,श्री नीतराम,लवकुमार ,भीखम सिंह,यान सिंह पालक गण एवं माताऐं,  संकुल समन्वयक श्री रामकुमार साहू,प्रधानपाठक श्री उत्तम कुमार साहू, शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहू,याग्वेंद्र गजेंद्र, टेकराम साहू, श्रीमति जानकी साहू,रूखमणी पटेल  एवं अन्य ग्रामीण व पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही शिक्षक डिगेश्वर कुमार साहू ने शासन के विभिन्न योजना जैसे निशुल्क पाठ्य पुस्तक, निशुल्क गणवेश, छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया एवं शिक्षकों को अभी से नवोदय, प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय के लिए बच्चों को तैयार कर पालकों से संपर्क कर उचित शिक्षा देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। आज शाला के पहले दिन उपस्थिति देख कर संकुल समन्वयक बहुत ही प्रसन्न हुए उपस्थित पालको से निवेदन किया कि उपस्थिति हमेशा शत प्रतिशत रहे ऐसा सभी प्रयास करें ताकि हम समय से पूर्व बुनियादी साक्षरता एवम् संख्या ज्ञान के लक्ष्य खेल खेल में गतिविधियों एवं जादूई पिटारा की विभिन्न प्रकार के खिलौना सामग्री के माध्यम से हासिल कर सके। साथ ही चोवन ठाकुर जी के व्दारा  बच्चों के लिए सम्पूर्ण न्योता भोज का आयोजन किया गया ।

Post Top Ad