दिल की दौरा पड़ने से महिला की मौत
मगरलोड. ग्राम बिरौदा अभनपुर निवासी पार्वती साहू पति घनश्याम साहू उम्र 45 वर्ष अपने रिश्तेदार के घर ग्राम कमरौद आई हुई थी। जहां उनको अचानक दिल की दौरा पड़ने पर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड लाया जा रहा था लेकिन स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दी। सूचना के बाद थाना मगरलोड द्वारा परिजनों से बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया।