"शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में शिक्षा सप्ताह का न्यौता भोजन के साथ हुआ समापन"
"मोहनलाल साहू एवं डॉ मोतीलाल साहू ने दिया न्यौता भोज "
"स्कूल शिक्षा विभाग के हर योजनाओं का हमारे बच्चों को मिल है लाभ:-मोहनलाल"
राजिम छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत निर्देश पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी विकासखण्ड स्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा के मार्गदर्शन में आज 22 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22जुलाई से 28 जुलाई तक चलने वाले शिक्षा सप्ताह का समापन आज 28 जुलाई को न्यौता भोज एव सामुदायिक सहभागिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहनलाल साहू,अध्यक्षता जी आर ध्रुव विशेष अतिथि के रूप में चंद्रभूषण साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला ,खेलूराम साहू,वेदलता गोस्वामी ,तारा साहू,मनीषा साहू उपस्थित थे।अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के प्रधानपाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा कार्यक्रम समापन के अवसर पर सात दिनों तक विभिन्न बिंदुओं पर करवाए गए गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि शिक्षा सप्ताह के अंर्तगत टी एल एम दिवस पर स्थानीय सामग्री के इनके कक्षा में उपयोग एव प्रदर्शन, एफ एल एन के क्रियान्वयन, खेल दिवस फिटनेस केमहत्व, सांस्कृतिक दिवस पर विद्यार्थियों में विविधता में एकता,कौशल एव डिजिटल पहल दिवस , मिशन लाइफ इको क्लब एक पेड़ मा के नाम एव अंतिम दिवस पर ,सामुदायिक भागीदारी दिवस स्थानीय समुदाय, जनप्रतिनिधि ,पालक एस एम सी, पंचायती राज संस्थाओं से मिलकर अधिकतम भागीदारीसभी कर न्यौता भोज का आयोजन एवं गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाने महत्व को सारगर्भित रूप से बताया गया। इसी कड़ी में आज डॉ मोती लाल साहू -टामिन साहू द्वारा अपने पुत्र एवं मोहनलाल साहू सरपंच द्वारा अपने छोटे भाई के विवाह के उपलक्ष्य में खीरपूड़ी ,सेव,चावल ,दाल,सब्जी,आचार एवं बलराम यादव द्वारा लड्डू प्रदान कर बच्चों को अपने हाथों से परोस कर पूर्ण न्यौता भोजन कराया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेवा निवृत्त शिक्षक जी आर ध्रुव द्वारा उपस्थित माताओ को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग अपने बच्चों नियमित स्कूल भेजे एव शिक्षकों के द्वारा दिये गए गृह कार्य को पूर्ण कराने में सहयोग करेंगे तो आपके बच्चों को अच्छे अंको के साथ सफलता प्राप्त करने से कोई नही रोक सकता। सरपंच मोहनलाल साहू द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की स्कूल शिक्षा विभाग के हर योजनाओं का क्रियान्वयन हमारे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लागू कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जो बहुत ही प्रशंसनीय है विकास खण्ड के अन्य विद्यालय की अपेक्षा बच्चों के पढ़ाई का स्तर बहुत हीअच्छा है जिसके परिणाम है कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा ग्राम के विद्यालय में पढ़ाई कर होनिशा साहू ने 10 वी बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान पर अंचल एवं ग्राम को गौरवान्वित किया । खेलूराम साहू एवं वेदलता गोस्वामी ने भी सम्बोधित कर शासन के द्वारा बच्चों में नैतिक शिक्षा का संस्कार रोपित करने चलाये जा रहे कार्यक्रम की प्रसंशा किया गया।आभार प्रदर्शन शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे शिक्षक लाल जी सिन्हा ,टीकूराम ध्रुव,प्रदीप कुमार साहू एवं बाल केबिनेट के सदस्य सनत साहू,वेदांत सेन,पेशान्त साहू,भविष्य यादव, लुप्तांजली गोस्वामी, कुमुद साहू,राधिका यादव ठामेश्वरी साहू का अमूल्य योगदान रहा।कार्यक्रम मे सरपंच मोहन लाल साहू ,जी आर ध्रुव, खेलूराम साहू,भूषण लाल साहू,वेदलता गोस्वामी, तारा साहू,मनीषा साहू लक्ष्मी यादव,भगवती साहू,गोदावरी साहू,ऐशुबाई साहू,यशोदा साहू,गीता साहू, रेखा साहू,उर्मिला साहू,चित्ररेखा यादव,डुमेश्वरी साहू,गोदावरी ध्रुव,टामिन साहू सहित पालकगण एवं दर्ज सभी बच्चे उपस्थित थे।