शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में शिक्षक लालजी सिन्हा ने दिया न्योता भोजन" - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Monday, 15 July 2024

शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में शिक्षक लालजी सिन्हा ने दिया न्योता भोजन"

 "शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में शिक्षक लालजी सिन्हा ने दिया न्योता भोजन"






राजिम शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में प्रधानमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत गरम मध्यान्ह भोजन के साथ संस्था के वरिष्ठ शिक्षक लाल जी सिन्हा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज 15 जुलाई को  अतिरिक्त पोषण के रूप में न्योता भोजन का आयोजन कर बच्चों को अपने हाथों से खीर, पुड़ी,जलेबी परोस कर खिलाया।इसके पूर्व संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा एवं सभी शिक्षकों ,बच्चों की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन मनाकर शुभकामनाएं बधाई दिया गया ।सिन्हा सर का संस्था के प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी एवं शिक्षकों द्वारा कलम पुष्प भेंटकर द्वारा सम्मान किया गया। बाल सभा केबिनेट सदस्यों द्वारा भी कलम,फ़ोटो भेंटकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा, शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी,पालक इंद्राणी साहू,भगवती साहू,गोदावरी साहू,पंचों बाई साहू प्राथमिक शाला  शिक्षक गण-भागचंद चतुर्वेदी, रेखराम निषाद,टीकूराम ध्रुव,प्रदीप कुमार साहू,लालजी सिन्हा बाल केबिनेट से प्रधानमंत्री सनत कुमार साहू,उपशाला नायक सागर साहू,शिक्षा मंत्री ल

,लुप्तांजली गोस्वामी,वेदांत सेन,युवराज साहू,सुशांत साहू सहित सभी बच्चे उपस्थित थे।

Post Top Ad