"छत्तीसगढ़ सतनामी मुक्ति केंद्र पंजीयन क्रमांक 17678 के प्रदेश स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन " - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Monday, 15 July 2024

"छत्तीसगढ़ सतनामी मुक्ति केंद्र पंजीयन क्रमांक 17678 के प्रदेश स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन "

 "छत्तीसगढ़ सतनामी मुक्ति केंद्र पंजीयन क्रमांक 17678 के प्रदेश स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन "


"पदाधिकारियों ने समाज हित मे लिए फैसले"

छत्तीसगढ़ सतनामी मुक्ति केंद्र पंजीयन क्रमांक 17678 के पदाधिकारियों का बैठक बी एन ढीढी नगर सतनाम भवन महासमुंद में 14 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ढीढी के उपस्थिति आयोजित किया गया था ।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा कर समाज हित मे लिए अनेको फैसले।बैठक में दादा नकुल देव ढीढी के पुण्यतिथि 16 अगस्त को तुमगांव चौक में स्थित दादा नकुल देव ढीढी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम करने एवं प्रत्येक ग्रामो में पुण्यतिथि मनाकर उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प पारित किया गया।दादा नकुल देव ढीढी जी के 110 वीं जयंती कार्यक्रम 12अप्रैल को मुख्यमंत्री को सौंपे गये मांग पत्र के सम्बंध में शीघ्र मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात कर मांग को शीघ्र पूरा कराने प्रयास किया जाएगा।बलौदाबाजार में 10 जून को  हुई दुर्घटना के सम्बंध में समाज निंदा करता है।समाज हित मे समाज के विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों को एक मंच में लाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने का निर्णय लिया गया।बैठक मे प्रमुख पदाधिकारी गण शामिल हुए जिसमे बिरेंद्र कुमार ढीढी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनामी मुक्ति केंद्र, प्रकाश टंडन प्रदेश सचिव, सत्यानंद जेंडरे,नानाजी बाघमारे, अश्विनी टोंडरे, हंशाराम सोनवानी,खोशिल श्याम लाल मन्नाडे, नरेन्द्र ढीढी, भागचंद चतुर्वेदी,मोहन भारद्वाज, भवन ढीढी, किसुन पाटले,केशव कोशले,रूपेश ढीढी, हेमंत घतलहरे, रितु रानी बांधें, शकुंतला व्यवहार, उपदेश मारकंडे,दशरू जेंडरे,विपिन जांगड़े युक्त जानकारी प्रदेश सचिव प्रकाश टण्डन ने दी।,

Post Top Ad