"शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में हुआ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन"
राजिम छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आहवान पर आज पुरे प्रदेश में "माँ के नाम एक पेड़ "के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत के आदेश पर शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के पूजा अर्चना के साथ हुआ। पूजा अर्चना पश्चात शाला परिसर में अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया जिसमें,आम,नींबू,अमरूद ,सीताफल का पौधा लगाया गया।कार्यक्रम में सरपंच मोहन लाल साहू मुख्य अतिथि के रूप में एवं अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी एवं विशेष अतिथि के रुप मे पालक सदस्य इंद्राणी साहू ,मनीषा साहू ,गोदावरी साहू उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संचालन करते हुए संस्था के प्रथान पाठक राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के विशेष अभियान पर चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान माँ के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए पेड़ लगाने से होने वाले विभिन्न लाभों से बच्चों को अवगत कराया गया।पेड़ से हमे शुद्ध हवा, इमारती लकडी, फल ,फूल,औषधीय आदि प्राप्त होते है जो जीवन के लिए बहुत ही अनमोल है आप सभी बच्चे अपने घर मे स्थित बाड़ी में जाकर आज एक फलदार पौधा जरुर लगाए। जिससे कि हमे पर्यावरण से शुद्ध हवा प्राप्त हो सके।जो पेड़ लगाएंगे उनको बड़े होते तक देखभाल कर जैसे एक अपने बच्चे का देखभाल करती है।सरपंच मोहनलाल साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा बहुत ही अच्छा योजना माँ के नाम एक पेड़ लगाओ वृक्षारोपण के योजना लाया गया जो बहुत काबिले तारीफ है ।बच्चों को इस योजना से एक नया संस्कार मिलेगा की पेड़ का भी हम बच्चों की तरह परिवरिश करे। कार्यक्रम को वेदलता गोस्वामी एव इंद्राणी साहू ने भी सम्बोधित किया।आभार व्यक्त वरिष्ठ शिक्षक टीकूराम ध्रुव द्वारा किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षक लाल जी सिन्हा, रेखराम निषाद,प्रदीप कुमार साहू, टीकूराम ध्रुव,भागचंद चतुर्वेदी पालक गण मोहन लाल साहू,भगवती साहू,पंचों बाई साहू,वेदलता गोस्वामी, इंद्राणी साहू,मनीषा साहू गोदावरी साहू,सनत साहू,वेदांत सेन पेशान्त साहू,भावेश यादव,लक्की यादव,लुप्तांजली गोस्वामी ,कुमुद साहू,ठामेश्वरी साहू, राधिका यादव सहित आज 96 बच्चे उपस्थित रहे।