श्री रामलला दर्शन योजना राम नाम के जयकारों के साथ जिले के 133 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए हुआ रवाना - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Tuesday, 30 July 2024

श्री रामलला दर्शन योजना राम नाम के जयकारों के साथ जिले के 133 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए हुआ रवाना


श्री रामलला दर्शन योजना 

राम नाम के जयकारों के साथ जिले के 133 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए हुआ रवाना




धमतरी 30 जुलाई 2024/ श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राम भक्तों का जत्था लगातार अयोध्या धाम पहुंच रहा है। इसी कड़ी में आज धमतरी जिले के 133 श्रद्धालु राम नाम के जयकारों के साथ अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। इन श्रद्धालुओं को अलग-अलग स्थानों से जनप्रतिनिधियों द्वारा फूलमाला पहनाकर और हरी झण्डी दिखाकर श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया। इनमें धमतरी में श्री रामू रोहरा, जिला पंचायत सदस्य श्री खूबलाल ध्रुव, श्री उमेश साहू और जनपद सदस्य श्री जागेन्द्र साहू ने रवाना किया। वहीं कुरूद और मगरलोड से श्री नरेश सिन्हा, श्री भवानी यादव, राम लला दर्शन अयोध्या धाम हेतु मगरलोड वि खण्ड से 25, तीर्थ यात्री रवाना हुए 

हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का अवसर मिला 

इस अवसर पर नरेश सिन्हा उपाध्यक्ष जिला भाजपा धमतरी, भवानी यादव, पुर्व सांसद प्रतिनिधि, दिनेश साहू पार्षद, सत्यनारायण साहू पार्षद,भोज साहू पुर्व सरपंच रांकाडीह, भीमगंज जी, पंचायत इंस्पेक्टर,धमैद साहू, सहित जनपद के कर्मचारी उपस्थित रहेनगरी से श्री प्रकाश बैस और श्री मोहन नाहटा ने तीर्थयात्रियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तीर्थ यात्रा में जिले के 133 श्रद्धालु में से 100 ग्रामीण एवं 33 श्रद्धालु शहरी क्षेत्र से शामिल है।

         गौरतलब है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान भोजन तथा अयोध्या में रूकने एवं अन्य सभी प्रकार से बेहतर व्यवस्था की गई है, ताकि सभी श्रद्धालुगण खुशी-खुशी दर्शन कर सके। वहीं भानपुरी के श्री दानीराम, पीपरछेड़ी के श्री ललित सिन्हा, रांवा के श्री गैंदलाल साहू, छाती के श्री सुरेश, श्रीमती सुनीता, श्री समारू निर्मलकर, श्री मन्नू निषाद, श्री मोहन नेताम सहित सभी तीर्थ यात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

Post Top Ad