*आज दिनांक 03/07/24 दिन बुधवार को सतनामी पारा राजिम,बालक शाला राजिम एवं सिंधौरी में विद्यारंभ एवं जन्म दिन संस्कार संपन्न*।
राजिम आज दीप यज्ञ के माध्यम से विभिन्न संस्कार संपन्न हुआ जिसमें प्राथमिक शाला सतनामी पारा में 03 विद्यारंभ 07 जन्मदिवस, बालक प्राथमिक शाला राजिम में 04 विद्यारंभ,10 जन्म दिवस संस्कार चंद्रलेखा गुप्ता मुख्य प्रबंध ट्रस्टी,ओमिंन साहू हिमांशु साहू लुकेश्वरी दीवान परिवाजक के द्वारा, शासकीय प्राथमिक शाला सिंधौरी में 13 बच्चो का विद्यारंभ एवं 04 बच्चो का जन्म दिवस संस्कार रामकुमार साहू इकाई प्रमुख,अमृत साहू सक्रिय परिजन एवं साधु राम साहू सह इकाई प्रमुख के द्वारा संपन्न कराया गया।सभी विद्यालय के प्रधान पाठक संजय कुमार सिन्हा, मयाराम जांगड़े,नंद कुमार सिन्हा शिक्षक राजेंद्र कोशले,देवेंद्र नागेश ,डोमन कुमार सोनकर,जगदेव साहू,भोमेश्वरी पटेल ,गणेश राम कुम्हार हेमलता ठाकुर सहित ग्राम वासी भाई बहनों का विशेष योगदान रहा।