युवा नेता मिथलेश लहरें के नेतृत्व में युसूफ खान को दी गई श्रद्धांजलि
नवापारा बिलाईगढ़ के सैकड़ों युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।
सभा में बहुजन समाज पार्टी के नेता श्याम टंडन हुए शामिल।
विगत 4 सितंबर को युवाओ के प्रेरणास्रोत कांग्रेस नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ खान का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण बिलाईगढ़ सहित आसपास के बहुत से गांव में शोक की लहर है।
वही स्वर्गीय युसूफ खान के निधन से दुखी युवाओं ने ग्राम नवापारा बिलाईगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांव में किया था।
युवाओं ने हाथ में मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला और स्वर्गीय युसूफ खान को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सभा का आयोजन किए इस दौरान युसूफ खान अमर रहे के नारे युवाओ ने लगाएं वही युसूफ खान की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा शांति के लिए 2 मिनट मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा मेंं शामिल बहुजन समाज पार्टी के नेता श्याम टंडन ने कहा युसूफ खान भले ही दूसरे पार्टी के थे लेकिन बहुत ही अच्छा इंसान थे उनके निधन से मुझे काफी दुख हुआ मैं उनके आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं । शोक सभा में प्रमुख रूप से मिथलेश लहरे , मयाराम कमल, केशराम कमल, सुरेश विश्वकर्मा, अनुज कमल, लहराम लहरे, भरत साहू, संजय यादव, सुरेश चौहान,सत्या बर्मन, रंजीत, अमित लहरे, धनेश ,मनीष जांगड़े, संजय टंडन,लच्छराम कमल, महेश्वर, पुष्पराज सहित गांव के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।